'बिग बॉस सीजन 12' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। हर कोई शो के विजेता को लेकर तरह तरह की बातें कर रहा है। हाल ही में शो ही दमदार प्रतियोगी सुरभि राणा घर से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद से श्रीसंत को लेकर सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोरों पर है।
एक तरफ कहा जा रहा है कि श्रीसंत को बिग-बॉस 12 के विनर के रुप में फिक्स कर दिया गया है। तो वहीं सोशल मीडिया पर यह भी अफवाह फैल रही है कि श्रीसंत घर से बाहर हो गए हैं। ये बात सच है या झूठ इसका पता आज के शो में फैंस को पता चलेगा। लेकिन इन खबरों पर लगाम लगाते हुए श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर क्लास लगाई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर मौजूद बिग बॉस के एक फैन क्लब ने दावा किया कि श्रीसंत दीवार से कूदकर घर से बाहर आ गए। कहा गया कि श्रीसंत इस समय बिग बॉस हाउस से बाहर हैं। बताया गया कि श्रीसंत का दीपक ठाकुर से झगड़ा हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने घर से बाहर जाने का फैसला किया।
हांलाकि इस पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। वहीं काफी दिनों से खबर आ रही है कि श्रीसंत ही शो के विजेता होंगे ऐसे में इस तरह की खबरें उड़ना ठीक है या नहीं फैंस को जल्द पता लग जाएगा। वहीं रविवार को शो का फाइनल होना है जिसमें श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और दीपक ठाकुर पहुंचे हैं।