मशहूर टीवी सीरियल पवित्रा रिश्ता (Pavitra Rishta) भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन फैंस आज भी इसे याद करते हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस सीरियल के लीड एक्टर्स थे। पवित्र रिश्ता के जरिए हुए सुशांत और अंकिता घर-घर मानव और अर्चना के नाम से मशहूर हुए थे। सीरियल के साथ-साथ सुशांत और अंकिता की जोड़ी भी फैंस के बीच हिट हो गई थी।
अंकिता ने एकता से की बात
वहीं, अब ये खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा सीजन शुरू किया जाए। यही नहीं, बताया जा रहा है कि इस विषय में अंकिता ने निर्माता एकता कपूर से बातचीत भी की है। दरअसल, अंकिता का मानना है कि सुशांत को इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या एकता पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन को बनायेंगी या नहीं।
डिप्रेशन का शिकार थे सुशांत
बता दें, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। वो डिप्रेशन का शिकार थे। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।