लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना विधानसभा चुनावः भारत राष्ट्र समिति को झटका, पूर्व सांसद रेड्डी और पूर्व मंत्री राव कांग्रेस में शामिल, खड़गे और राहुल से मुलाकात की, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 26, 2023 20:07 IST

Telangana Assembly Elections: पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना सरकार के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत प्रदेश के 35 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर शामिल होने की घोषणा की।

Open in App
ठळक मुद्देमल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। भारत राष्ट्र समिति से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए।कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे।

नई दिल्लीः  पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव कांग्रेस में शामिल हो गए। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेलंगाना कांग्रेस नेताओं की एआईसीसी कार्यालय में बैठक हुई।

इन नेताओं ने सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे। ये नेता अगले महीने तेलंगाना में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इन नेताओं की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरे देश में बदलाव की हवा महसूस हो रही है। यह बदलाव की हवा 'भारत जोड़ो यात्रा' से शुरू हुई, जिसका असर आपने कर्नाटक में देखा।आज तेलंगाना के कई महत्वपूर्ण नेता कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं और इन सभी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लंबी वार्ता की है।’’

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये सभी नेता यहां खड़गे जी और राहुल जी से मिले हैं। हम लोग बीआरएस को हराने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस के बीच गठबंधन है, जो फेविकोल के जोड़ की तरह है।’’

इन नेताओं में श्रीनिवास रेड्डी और कृष्ण राव प्रमुख हैं। रेड्डी खम्मम से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। कृष्ण राव तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं। इन दोनों नेताओं को कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था।

टॅग्स :कांग्रेसभारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)के चंद्रशेखर रावचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण