Assembly Elections 2023: "हमें इंदिरा गांधी के शासन की क्या जरूरत, उन्होंने तो इमरजेंसी लगाई थी", केसीआर का कांग्रेस पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 21, 2023 05:55 PM2023-11-21T17:55:13+5:302023-11-21T17:58:51+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल को याद करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया।

Assembly Elections 2023: "Why do we need Indira Gandhi's rule, she had imposed emergency", KCR's attack on Congress | Assembly Elections 2023: "हमें इंदिरा गांधी के शासन की क्या जरूरत, उन्होंने तो इमरजेंसी लगाई थी", केसीआर का कांग्रेस पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsकेसीआर ने इंदिरा शासन को याद करते हुए कांग्रेस पर किया तीखा हमला उन्होंने कहा कि हमें इंदिरा गांधी के शासन की आवश्यकता क्यों है, उन्होंने इमरजेंसी लगाई थीबीआरएस प्रमुख केसीआर ने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों के शासन में केवल गरीबों को लूटा है

खम्मम: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल को याद करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। सीएम केसीआर ने कहा, "हमें इंदिरा गांधी के शासन की आवश्यकता क्यों है जब उस वक्त में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ था।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार खम्मम जिले के वायरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चीफ केसीआर ने कहा, "कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो तेलंगाना में इंदिरा गांधी शासन लाएंगे। हमें उस शासन की आवश्यकता क्यों है? क्या उस दौरान कुछ अच्छा हुआ था?"

सूबे के सीएम केसीआर ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, "इंदिरा शासन में गरीबों को ऐसे ही छोड़ दिया गया था। एससी-एसटी को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया। अगर उन्होंने कुछ अच्छा काम किया होता तो आज दलितों और गरीबों की यह स्थिति नहीं होती।"

कांग्रेस पर आरोपों की बरसात करते हुए केसीआर ने कहा, "अगर कांग्रेस ने आज़ादी के बाद अच्छा काम किया होता, तो आज की तारीख में दलित समुदाय बेहतर स्थिति में होता। इंदिरा शासन के दौरान ही देश में आपातकाल लगा और विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया। आखिर हमें उस शासन की आवश्यकता क्यों है?"

मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना में उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही 'रायथु बंधु' योजना पर बल दिया और कहा कि अगर बीआरएस आगामी चुनाव जीतती है, तो गरीब किसानों के लिए रायथु बंधु योजना चलती रहेगी।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने इस देश पर 50 साल तक शासन किया और 50 साल के संघर्ष के बाद हमें तेलंगाना मिला। उसके लिए भी हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जब तेलंगाना का गठन हुआ तो हमारे कई मुद्दे थे। हमने एक-एक करके सारी समस्याओं का समाधान किया। कांग्रेस कह रही है कि रायथु बंधु योजना एक बर्बादी है लेकिन ये तय है कि यदि बीआरएस चुनाव जीतती है तो रायथु बंधु जारी रहेगी।''

मालूम हो कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 25 फरवरी, 2018 को जयशंकर कृषि विश्वविद्यालय में रायथु समन्वय समिति के सम्मेलन में किसानों के लिए 'रायथु बंधु' योजना की घोषणा की थी।

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: "Why do we need Indira Gandhi's rule, she had imposed emergency", KCR's attack on Congress

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे