लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "अकबरुद्दीन ओवैसी असम में होते तो मामला '5 मिनट' में सुलझ जाता", हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को धमकी देने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 23, 2023 07:36 IST

असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने हैदराबाद में अकबरूद्दीन ओवौसी द्वारा कथिततौर पर पुलिस अधिकरियों को दिये धमकी के मामले में कहा कि अगर वो असम में ऐसा करते तो 'पांच मिनट' में मामला सुलझ जाता।

Open in App
ठळक मुद्देहिमंता बिस्वा सरमा ने अकबरूद्दीन ओवौसी द्वारा पुलिसवालों की दी गई कथित धमकी पर प्रतिक्रिया दीसीएम सरमा ने कहा कि अगर अकबरूद्दीन असम में होते तो 'पांच मिनट' में मामला सुलझ जातातेलंगाना में हो रही तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बीआरएस और कांग्रेस दोनों ही खामोश हैं

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) द्वारा हैदराबाद में आयोजित चुनावी रैली में अकबरूद्दीन ओवौसी द्वारा कथिततौर पर एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने के मामले में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

इस मामले में अकबरूद्दीन ओवैसी की आलोचना करते हुए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने बीते बुधवार को कहा कि अगर अकबरूद्दीन ओवैसी ने असम में किसी पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर ऐसी धमकी दी होती तो 'पांच मिनट' में मामला सुलझ जाता।

सीएम सरमा ने मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी पर बरसते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को चुनावी प्रचार की छूट है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई नियों को तोड़े और टोकने पर इस तरह से पुलिस अधिकारियों को धमकी दे।

उन्होंने कहा, "अगर असम में ऐसा हुआ होता तो सारा मामला केवल 'पांच मिनट' में सुलझ गया होता। तेलंगाना में हो रही तुष्टिकरण की राजनीति के कारण न तो बीआरएस कुछ कह पा रही है और न ही कांग्रेस। अगर आप खुलेआम पुलिस को धमकी दे सकते हैं, तो सोचिए लोगों को खतरा महसूस होगा।"

इसके साथ ही असम के सीएम ने चुनाव आयोग से अपील की कि वो अकबरुद्दीन ओवैसी की उम्मीदवारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे फौरन "रद्द" करे।

मालूम हो कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवेसी पर बुधवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर को खुलेआम धमकी देने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी अकबरूद्दीन ओवैसी को उनसे विधानसभा क्षेत्र में चुनावी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कह रहा था।

इससे पहले साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी रोहित राजू ने बताया कि अकबरुद्दीन औवेसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अधिकारी ने कहा, "मामला आईपीसी की धारा 353 (आधिकारिक कर्तव्यों में बाधा डालना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।"

वहीं अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, "डीसीपी और पुलिस अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। सबसे पहले मेरे पास एक पुलिस अधिकारी के मंच पर आने का वीडियो फुटेज है मेरे पास। कानून के तहत अगर मैं रात 10 बजे के बाद भाषण देता हूं तो पुलिस मुझ पर मामला दर्ज कर सकती है। लेकिन चुनावी बैठक में बाधा डालना और यह कहना कि समय समाप्त हो गया है, गलत है। पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए।"

दरअसल यह विवाद उस वक्त उठा, जब एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी हैदराबाद के ललिताबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उस वक्त मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने वक्त खत्म होने का हवाला देते हुए ओवैसी को बैठक खत्म करने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिसकर्मी को कार्यक्रम स्थल "छोड़ने" के लिए कहा।

ओवैसी ने कहा, "क्या तुम्हें लगता है कि चाकुओं और गोलियों को झेलने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं, अभी भी मुझमें बहुत साहस है। पांच मिनट बचे हैं और मैं पांच मिनट बोलूंगा। मुझे कोई नहीं रोक सकता। अगर मैं इशारा कर दूं तो तुम्हें भागना होगा।''

वहीं अपने भाई की इस बयान का बचाव करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस अधिकारी को बैठक के बीच में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था क्योंकि चुनावी प्रचार की समय सीमा समाप्त होने में "पांच मिनट" बाकी था।

मालूम हो कि अकबरुद्दीन चंद्रायनगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। यह सीट एआईएमआईएम की गढ़ मानी जाती है। पार्टी ने साल 2014 और साल 2018 में यहां जीत हासिल की थी। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

टॅग्स :तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023हेमंत विश्व शर्माअसमएआईएमआईएमअसदुद्दीन ओवैसीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण