नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीते बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले का बेहद तीखा जवाब दिया है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए पूछा कि क्या अमेठी से चुनाव से हारने के लिए राहुल गांधी को भी पैसे मिले थे।
दरअसल यह जुबानी नूरा-कुश्ती उस वक्त शुरू हुई, जब राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भाजपा से पैसे लेकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ती है और कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारती है। इस आरोपों से नाराज ओवैसी ने राहुल गांधी से सवाल किया कि अगर उन्हें भाजपा और एआईएमआईएम को लेकर इतना ही शुबहा है तो राहुल गांधी यह बताएं कि साल 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर एआईएमआईएम ने यूपीए सरकार का समर्थन क्यों किया था।
ओवैसी ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में अमेठी सीट से राहुल गांधी की हार का जिक्र करते हुए बेहद कड़ा हमला किया और कहा, "क्या आप अमेठी चुनाव मुफ्त में हार गए थे या आपको भी हार के लिए पैसे मिले थे?"
ओवैसी ने लिखा, "कृपया कोई प्रिय राहुल गांधी को बताएं, हमने 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर यूपीए का समर्थन करने के लिए कितना पैसा लिया था? आंध्र प्रदेश में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किरण कुमार रेड्डी की सरकार का समर्थन करने के लिए कांग्रेस ने हमपर कितना पैसा खर्च किया था?" राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने के लिए जगन मोहन रेड्डी को मनाने के लिए मुझे कितने पैसे मिले?"
उन्होंने कहा, ''साल 2014 से अब तक आप सिर्फ हारे हैं, क्या इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के खिलाफ बड़ा दावा करते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस बीजेपी से मुकाबला करती है, वहां एआईएमआईएम बीजेपी से पैसे लेकर उम्मीदवार उतारती है।
उन्होंने तेलंगाना के कलवाकुर्थी में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, ''हम जहां भी चुनाव लड़ने जाते हैं, चाहे वो असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र या त्रिपुरा हो। जहां भी कांग्रेस का बीजेपी से मुकाबला होता है, एआईएमआईएम बीजेपी से पैसे लेकर वहां अपने उम्मीदवार खड़ा करती है।''
राहुल गांधी ने एआईएमआईएम पर यह विशेष हमला इस कारण से किया क्योंकि ओवैसी की पार्टी असम और त्रिपुरा में कभी चुनाव नहीं लड़ा है और वह पहली बार राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
ओवैसी ने राहुल गांधी के आरोपों पर हमला करने के लिए उर्दू शायर मिर्जा गालिब के एक शोर का प्रयोग करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता जोश में आकर बकवास करते हैं।
ओवैसी ने लिखा, "बक रहा हूं जुनून में क्या कुछ, कुछ न समझे खुदा करे कोई।"
मालूम हो कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को निर्धारित है।