लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी, कांग्रेस है लड़ाई में", बीआरएस नेता के कविता ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 16, 2023 12:33 IST

तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता के कविता ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विरोधी भाजपा और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा है।

Open in App
ठळक मुद्देबीआरएस नेता के कविता ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर साधा कांग्रेस-भाजपा पर निशानाके कविता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे सूबे में भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगीउन्होंने कहा कि कांग्रेस लड़ाई में है लेकिन वो बीआरएस के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती

हैदराबाद: तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता के कविता ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विरोधी भाजपा और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में पूरे सूबे में भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी। यहां पर उन्हें कोई हिस्सेदारी नहीं मिलने वाली है।

बीआरएस एमएलसी कविता ने कहा कि वो तेलंगाना में भाजपा को गंभीरता से नहीं लेती हैं। उन्होंने माना कि कांग्रेस लड़ाई में है लेकिन वो बीआरएस के मुकाबले कहीं नहीं ठहर पाती है।

के कविता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये वही भाजपा है, जिसने हमसे सीखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी योजनाओं से प्रेरित हुए हैं और अब वो इन्हीं योजनाओं को पूरे देश में लागू कर रहे हैं। एक पार्टी के रूप में यदि भाजपा की कोई प्रतिबद्धता है, तो उसे सभी राज्यों के लिए ऐसा करना चाहिए न कि उनके लिए अनावश्यक बाधाएं खड़ी करनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "भाजपा ने पिछले चुनाव में जमानत खोई थी, बीआरएस इस बार भी सुनिश्चित करेगी कि भाजपा की सभी 119 सीटों पर जमानत जब्त हो जाए।"

के कविता ने कहा, "इस चुनाव में बीजेपी के पास कोई दांव नहीं है। हमें तेलंगाना में भाजपा को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कांग्रेस लड़ाई लड़ सकती है, लेकिन उसकी भी बीआरएस से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।"

बीते रविवार को मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा बीआरएस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र जारी करने के विषय में पूछे जाने पर के कविता ने कहा कि बीआरएस का घोषणापत्र तेलंगाना की जनता के प्रति उनके नेता की सोच को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि बीआरएस ने रविवार को साल 2023 का चुनाव घोषणापत्र जारी किया। बीआरएस का चुनावी घोषणापत्र न केवल राज्य को बल्कि देश को भी एक अलग राह पर ले जाएगा। हम बहुत अच्छी नीति-निर्माण में हैं और हमें इसे जारी रखना है।"

वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र में पार्टी द्वारा जनता को दिए गारंटी को "टिश्यू पेपर" बताते हुए के कविता ने कहा, "एक बार जब हमारा घोषणापत्र सामने आया तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों भयभीत और निराश हो गए। कांग्रेस जो गारंटी दे रही है, वह टिश्यू पेपर के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनके पास खुद कोई गारंटी नहीं है।"

टॅग्स :तेलंगाना चुनावविधानसभा चुनाव 2023के कविताBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण