चीनी कंपनी Xiaomi के आने वाले स्मार्टफोन Redmi K20 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। कंपनी भारत में 17 जुलाई को Redmi ब्रैंड के पहले फ्लैगशिप सीरीज के तौर पर Redmi K20, K20 Pro को लॉन्च करने वाली है। वहीं, शाओमी ने लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के सेल 'Alpha Sale' की घोषणा की है।
बता दें कि इस सेल के तहत रेडमी के20 सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहक उनकी लॉन्चिंग से पहले ही प्री-बुक कर सकते हैं। ये सेल 12 जुलाई 2019 को होगी जिसके तहत ग्राहक इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक Xiaomi की ओर से पहली बार इस तरह का सेल आयोजित किया जा रहा है।
17 जुलाई को Redmi K20, K20 Pro होगा लॉन्च
रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि कंपनी इनकी लॉन्चिंग से पहले ग्राहकों को एक यूनिट अपने लिए रिजर्व करने का मौका दे रही है। यह सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक इन फोन्स को फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मी डॉट कॉम से बुक कर सकते हैं। इस सेल में फोन को प्री-बुक करने से इनका मिलना निश्चित हो जाएगा।
अगर किसी सिचुएशन में ग्राहक इस स्मार्टफोन को नहीं लेते हैं तो उनको प्रीबुक अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। बता दें कि यह अमाउंट आपके Mi.com अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। जबकि फ्लिपकार्ट यूजर्स इस अमाउंट का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट पर दूसरी खरीदारी में कर सकते हैं।
Redmi K20, K20 Pro की कीमत
शाओमी ने इस दोनों स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किया है। यहां रेडमी के20 की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (लगभग 20 हजार रुपए) है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,499 युआन (लगभग 25 हजार रुपए) है। भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत इसके आसपास ही होगी। फ्लैगशिप फीचर वाले ये दोनों स्मार्टफोन 17 जुलाई को लॉन्च होंगे।
Redmi K20, K20 Pro के फीचर
रेडमी के20 सीरीज में 6.39 इंच का डिस्प्ले, इन फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा, 4000 एमएएच की बैटरी, और एक 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन के प्रो वेरिएंट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और नॉन प्रो वेरिएंट यानी रेडमी के20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 27 वॉट की चार्जिंग और रेडमी के20 में 18 वॉट की चार्जिंग मिलेगी।