लाइव न्यूज़ :

Xiaomi का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2S लॉन्च, 256 GB स्टोरेज और बेजेल-लेस डिस्प्ले है खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 27, 2018 18:13 IST

खबरों कि मानें तो Xiaomi Mi MIX 2S स्मार्टफोन टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल के आईफोन X को टक्कर दे सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देMi MIX 2S स्मार्टफोन टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल के आईफोन X को टक्कर दे सकती हैस्मार्टफोन को सेरामिक बॉडी में डिजाइन किया है

नई दिल्ली, 27 मार्च। शाओमी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi MIX 2S को लॉन्च कर दिया है। चीन में आयोजित हुए एक इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया गया है। जैसा कि पहले ही जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन कंपनी के पुराने डिवाइस Xiaomi Mi MIX 2 का अपग्रेड वेरिएंट है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर के साथ पेश किया है। इसी के साथ ही, फोन में Xiao AI सपोर्ट भी दिया गया है। खबरों कि मानें तो Xiaomi Mi MIX 2S स्मार्टफोन टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल के आईफोन X को टक्कर दे सकती है।

बता दें कि Xiaomi Mi MIX 2s में भी पिछले वेरिएंट की तरह  फ्रंट कैमरे को फोन के निचले हिस्से पर जगह दी गई है। वहीं, फोन का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल में दिया गया है। स्मार्टफोन को सेरामिक बॉडी में डिजाइन किया है और यह ची वायरलेंस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इसे भी पढ़ें: 2 मिनटों में बूस्ट होगी आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन, स्पीकर और इयरफोन की वॉल्यूम, ये हैं तरीके

शाओमी ने मी मिक्स 2s के कैमरा ऐप में दिए गए AI फीचर के बारे में भी जोर-शोर से बताया है। अब यूज़र को डायनमिक बोकेह और सीन रिकग्निशन जैसे फीचर मिलेंगे। स्मार्टफोन गूगल के AR कोर को सपोर्ट करता है। Mi MIX 2S में अपना वॉयस असिस्टेंट भी है। यह फोन रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ आता है।

Xiaomi Mi MIX 2S की कीमत

शाओमी ने Xiaomi Mi MIX 2S को 3,299 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) के शुरूआती कीमत के साथ पेश किया है। इस कीमत में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 37,300 रुपये) है। वहीं, फोन को 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में पेश किया गया है। इस टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 41,400 रुपये) है। यह ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। सबसे महंगा मॉडल वायरलेस चार्जर के साथ आएगा। वायरलेस चार्जर की कीमत 99 चीनी युआन (करीब 1,000 रुपये) है।

Xiaomi Mi MIX 2S स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम (नैनो) शाओमी मी मिक्स 2s स्मार्टफोन MIUI 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच। हैंडसेट के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। स्मार्टफोन आईफोन X की तरह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्लैश दोनों सेंसर के बीच में मौज़ूद है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सोनी आईएमएक्स363 सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर, वाइड-एंगल लेंस और फोर-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, दूसरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर और ऑप्टिकल ज़ूम वाले टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। एआई पर आधारित सीन रिकग्निशन के बारे में 206 सीन को पहचानने का दावा है। अन्य एआई फीचर में डायनमिक बोकेह, स्मार्ट आर्टिफेक्ट, बिजनस कार्ड रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन शामिल हैं। कंपनी ने रियर कैमरे में ड्यूल कोर फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस होने की बात कही है।

Mi MIX 2S में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वो भी एचडीआर फीचर व फेस अनलॉक क्षमता के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: 2 मिनटों में बूस्ट होगी आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन, स्पीकर और इयरफोन की वॉल्यूम, ये हैं तरीके

इस फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। ची वायरलेस चार्जिंग के बारे में कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन 7.5 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बैटरी 2 घंटे 40 मिनट में फुल-चार्ज हो जाएगी। इसका डाइमेंशन 150.86x74.9x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

टॅग्स :शिओमीएंड्रॉयड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएंड्रॉयड और गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले हो जाए सतर्क, भारत सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट; जानें क्या है वजह

कारोबारसरकार ने आईफोन, एंड्रॉयड पर कीमतों में असमानता को लेकर ओला, उबर को भेजा नोटिस, मांगा इसका जवाब

कारोबारXiaomi, OPPO संग Samsung पर चीनी कीबोर्ड ऐप्स में बड़ी खामी, यूजर्स द्वारा टाइप करने से पता चलता है सबकुछ

कारोबारRealme के इस फोन का जलवा, मिनटों में बिके 1 लाख से ज्यादा फोन

टेकमेनियादिसंबर से इन एंड्रॉइड डिवाइस में नहीं चलेगा गूगल कैलेंडर ऐप, देखें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया