लाइव न्यूज़ :

Xiaomi के नए सीरीज Mi CC9 से आज उठेगा पर्दा, तीन नए फोन होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 2, 2019 11:52 IST

Xiaomi ने इस बात की पुष्टि की है कि अपकमिंग Mi CC9 सीरीज के फोन तीन रियर कैमरे के साथ आएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, Mi CC 9 के ग्रेडिएंट फिनिश और इसके कुछ कलर वेरिएंट की इमेज पहले ही लीक हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देनई मी सीसी9 सीरीज के तहत Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition तीन फोन लॉन्च करेगीशाओमी अपनी नई सीरीज CC9 को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे लॉन्च करेगीइवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है

Xiaomi Mi CC9 Series Launch: चीनी कंपनी शाओमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Mi सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी चीन में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपनी नई मी सीसी9 सीरीज के तहत Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition तीन फोन लॉन्च करेगी। कंपनी इस सीरीज से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है।

Xiaomi ने इस बात की पुष्टि की है कि अपकमिंग Mi CC9 सीरीज के फोन तीन रियर कैमरे के साथ आएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, Mi CC 9 के ग्रेडिएंट फिनिश और इसके कुछ कलर वेरिएंट की इमेज पहले ही लीक हो चुकी है।शाओमी अपनी नई सीरीज CC9 को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे लॉन्च करेगी।

Xiaomi Mi CC9 Series

ऐसे देखें Xiaomi Mi CC9 Series का लाइव इवेंट

शाओमी Mi CC 9 का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Xiaomi Mi CC9 सीरीज़ की अनुमानित कीमत

कीमत पर गौर करें तो मी सीसी9 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) होगी, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट का कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) होगा। इस फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) में बेचा जा सकता है। वहीं, Mi CC9e के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) हो सकती है। इस फोन के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) में बेचे जाएंगे।

Mi CC9 Meitu Custom Edition की कीमत की बात करें तो फिलहाल इस फोन के कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह कंफर्म है कि फोन के व्हाइट और डार्क ब्लू कलर वेरिएंट होंगे। लॉन्च के समय फोन के कई दूसरे ऑप्शन भी पेश किए जा सकते हैं।

Xiaomi Mi CC9 अनुमानित स्पेक्स

शाओमी सीसी के प्रोडक्ट मैनेजनर लाउ वी ने हाल ही में Weibo पर Mi CC9 के रिटेल बॉक्स को साझा किया। बॉक्स का डिज़ाइन बेहद ही सिंपल है। आगे की तरफ रंगीन ‘CC' के लोगो ने जगह ली है। Mi CC9 को हाल ही में टीना पर लिस्ट किया गया था जिससे इस बात का संकेत मिला है कि फोन में वाटरड्रॉप नॉच हो सकता है।

Xiaomi Mi CC9 Series

टीज़र में Xiaomi पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप व इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और सुपर नाइट सीन मोड दिया जाएगा। टीना लिस्टिंग के अनुसार, Mi CC9 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा और इसमें 6.39 इंच का (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

जानकारी मिली थी कि मी सीसी9 हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके कई वेरिएंट हों सकते हैं जैसे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी। Mi CC9 को 3,940 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।

दूसरे लीक स्पेसिफिकेशन इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इसमें 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। फोन को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हाइ-रेज़ ऑडियो सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है।

Xiaomi Mi CC9e अनुमानित स्पेक्स

टीना लिस्टिंग के अनुसार, यह हैंडसेट भी वाटरड्रॉप नॉच और तीन रियर कैमरे से लैस हो सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टीना लिस्टिंग इस बात का संकेत दे रही है कि Mi CC9e में 6.08 इंच का डिस्प्ले और 3,940 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 153.47x71.85x8.47 मिलीमीटर है।

Xiaomi Mi CC9 Series

अन्य लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi CC9e में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा।

Xiaomi Mi CC9 Meitu Custom Edition अनुमानित स्पेक्स

Mi CC9 का तीसरा वेरिएंट मेतू कस्टम एडिशन होगा। हाल ही में  CC9 Meitu Custom Edition के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी साझा की गई थी। नए वेरिएंट का बॉक्स स्काई ब्लू रंग का है और यह Mi CC9 के सफेद बॉक्स से काफी बड़ा भी है। फोन को हाल ही में टीना पर भी लिस्ट किया गया था। इस वेरिएंट में भी वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Xiaomi Mi CC9 Series

टीना लिस्टिंग के अनुसार, Mi CC9 Meitu कस्टम एडिशन में 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी / 6 जीबी/ 8 जीबी रैम विकल्प, 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज विकल्प हो सकते हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,940 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.8x74.5x8.67 मिलीमीटर हो सकती है। टीना पर अन्य स्पेसिफिकेशन लिस्ट नहीं किए गए हैं।

टॅग्स :शाओमीस्मार्टफोनमोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया