लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro आज सेल के लिए उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 28, 2018 12:05 IST

जो यूजर्स Xiaomi Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को पहली सेल में खरीदने से चूक गए थे, उनके लिए आज दोबारा मौका है।

Open in App

नई दिल्ली, 28 फरवरी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 रेडमी नोट 5 प्रो बुधवार दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यह कंपनी की दूसरी सेल है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इससे पहले इन दोनों हैंडसेट को इनकी पहली सेल में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। जिसमें चंद मिनट के भीतर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। जो यूजर्स Xiaomi Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को पहली सेल में खरीदने से चूक गए थे, उनके लिए आज दोबारा मौका है। शाओमी Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होंगे।

इन दोनों स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है ऑफर?

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन के साथ बैंक ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ लिया जा सकता है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड धारक फोन की खरीदारी पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किया आधी स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi Note 5 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी हैं। इस कीमत में ग्राहकों को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। अगर इस फोन के दूसरे वेरिएंट की बात करे तो कंपनी ने इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी हैं। जिसमें ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। दोनों ही वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर होगी। 

शाओमी रेडमी नोट 5 के फीचर्स 

इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। साथ ही ड्यूल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट भी होगा। इस फोन में बैटरी 4000 एमएएच की है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत और उपलब्धता

इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। अगर इस फोन के दूसरे वेरिएंट की बात करे तो कंपनी ने इस फोन की कीमत 16,999 रुपये रखी हैं। जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर होगी।

इसे भी पढ़ें: MWC 2018: ZTE ने ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किए 3 नए बजट स्मार्टफोन्स

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर्स

रेडमी नोट 5 की तरह ड्यूल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

Xiaomi Redmi Note 5 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

टॅग्स :शिओमीफ्लिपकार्ट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

कारोबारअमेजन और फ्लिपकार्ट के वेंडरों पर कार्रवाई, ईडी ने 16 ठिकानों पर की छापेमारी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया