Vivo ने लॉन्च किया आधी स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन

By IANS | Published: February 27, 2018 07:23 PM2018-02-27T19:23:48+5:302018-02-27T19:23:48+5:30

वीवो ने इससे पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस वीवो एक्स20 प्लस यूडी उतारा था।

Vivo APEX Concept Phone Has Half Screen Fingerprint Scanning Tech Unveiled at MWC 2018 | Vivo ने लॉन्च किया आधी स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन

Vivo ने लॉन्च किया आधी स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन

Highlightsवीवो ने अपने फुलव्यू कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन एपेक्स से पर्दा उठायाहाफ-स्क्रीन इ-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक का इस्तेमाल

बार्सिलोना, 27 फरवरी। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने यहां सोमवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में एपेक्स नाम का 'फुल व्यू' कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया। इस स्मार्टफोन में दुनिया का सबसे बड़ा स्क्रीन टू बॉडी अनुपात है और आधी स्क्रीन में डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक है। मोहबाइल जगत में पहली डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक के साथ कंपनी के पहले उपकरण एक्स2- प्लस यूडी को जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 (सीईएस) में पेश किया गया था।

इसे भी पढ़ें: MWC 2018: ZTE ने ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किए 3 नए बजट स्मार्टफोन्स

वीवो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलेक्स फेंग ने एक बयान में कहा, "हम हर नए उत्पाद के साथ तकनीक और नवाचार को लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारी मजबूती को दिखाता है और एपेक्स इसका कोई अपवाद नहीं है। एपेक्स का डिजाइन हमारे नवाचार प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।"

वीवो एपेक्स में टॉप और किनारे वाले बेजेल 1.8 एमएम के हैं जो मोबाइल जगत में सबसे पतले हैं और 4.3 एमएम के बॉटम बेजेल व स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 98 फीसदी तक बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़ें: MWC 2018: लेनोवो ने अलेक्ज़ा सपोर्ट के साथ लॉन्च किए 2 नए लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता ने एपेक्स फोन में दुनिया की पहली फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक का प्रयोग किया है जिसके कारण फोन की ओएलईडी स्क्रीन का निचला हिस्सा फिंगरप्रिंट के रूप में देखा जा सकता है।

Web Title: Vivo APEX Concept Phone Has Half Screen Fingerprint Scanning Tech Unveiled at MWC 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे