Xiaomi Redmi 5A की आज सेल, सिर्फ 667 रु. की EMI पर खरीदने का मौका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 2, 2018 11:14 AM2018-07-02T11:14:10+5:302018-07-02T11:14:10+5:30

कंपनी ने दावा किया है कि दुनियाभर में 2018 की पहली तिमाही में रेडमी 5ए सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। बता दें कि इसकी मार्केटिंग 'देश का स्मार्टफोन' के तौर पर की गई है।

Xiaomi Redmi 5A To Be Available On Flipkart Today at 12PM | Xiaomi Redmi 5A की आज सेल, सिर्फ 667 रु. की EMI पर खरीदने का मौका

Xiaomi Redmi 5A की आज सेल, सिर्फ 667 रु. की EMI पर खरीदने का मौका

HighlightsXiaomi Redmi 5A को आज खरीदने का मौकाRedmi 5A के दोनों रैम वेरिएंट की बिक्री मी.कॉम पर

नई दिल्ली, 2 जुलाई: अगर आप Xiaomi का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 5A को पिछली बार खरीदने से चुक गए हैं तो आज आपके पास एक बार फिर से मौका है। शाओमी रेडमी 5ए को ऑनलाइन शॉपिंग साइट वेबसाइट Flipkart पर सोमवार (2 जुलाई) को फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा, आप Xiaomi के आधिकारिक साइट Mi.com से भी इस फोन को खरीद सकते हैं।

सेल में Redmi 5A के दोनों वेरिएंट 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज को उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि दुनियाभर में 2018 की पहली तिमाही में रेडमी 5ए सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। बता दें कि इसकी मार्केटिंग 'देश का स्मार्टफोन' के तौर पर की गई है।

ये भी पढ़ें- Vivo V9 का नया वेरिएंट 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Redmi 5A कीमत व ऑफर्स 

रेडमी 5ए के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। शाओमी इस फोन पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर मिल रहा है। ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके ग्राहक अतिरिक्त 5% डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे। ।

Xiaomi Redmi 5A के स्पेसिफिकेशंस 

शाओमी के अनुसार यह उसका विश्व में सबसे ज्यादा बिकनेवाला स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD (720x1280 pixel) डिस्प्ले है। यह फोन MIUI 9 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें 1.4GHz क्वॉड-कॉर स्नैपड्रैगन का 425 प्रोसेसर है। इसके 2GB+16GB और 3GB+32GB वाले दो वेरियंट्स उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 9 के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, भेजे गए मीडिया इनवाइट्स

इसकी अधिकतम इंटरनल मेमरी 256 GB तक की जा सकती है। कैमरे के मामले में इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाएंगे। इसकी बैटरी क्षमता 3000 mAh है।

Web Title: Xiaomi Redmi 5A To Be Available On Flipkart Today at 12PM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे