Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 16000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 26, 2018 15:03 IST2018-01-26T14:45:39+5:302018-01-26T15:03:53+5:30

फ्लिपकार्ट Mi एनिवर्सरी सेल में Xiaomi के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Xiaomi Mi Anniversary Sale On Flipkart website last day offer | Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 16000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 16000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

Highlightsसबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Redmi 5A को भी इस सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।फ्लैगशिप मॉडल Mi Mix 2 पर सीधे तौर से 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर Mi एनिवर्सरी सेल का आयोजन किया है। यह सेल 24 जनवरी से शुरू हुई थी जिसका आज आखिरी दिन है। यह सेल आज रात 11:59 तक ही चलेगी। इस सेल में शाओमी कंपनी के लेटेस्ट और कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है।

Xiaomi के इन मॉडल को किया गया शामिल

सेल में Xiaomi के Redmi note 4, Mi A1, Mi Mix 2, Mi Max 2 और Redmi 5A को शामिल किया गया है। सेल में मैक्सिमम 8000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फ्लैश सेल मॉडल है उपलब्ध

शाओमी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Redmi 5A को भी इस सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। याद रहे कि इस फोन को सिर्फ फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जाता है। 4,999 रुपये में मिलने वाला यह फोन 2GB रैम के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। पावर देने के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है। फ्लिपकार्ट के इस सेल में इसको शामिल किया गया है। इस फोन की अगली फ्लैश सेल 1 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगी।

Xiaomi के इस फोन पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट

शाओमी के फ्लैगशिप मॉडल Mi Mix 2 को एनिवर्सरी सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के इस फोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की असली कीमत 37,999 रुपये है जिसे डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी कि इस फोन पर सीधे तौर से 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा भी इसमें 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं, फोन पर 5000 रुपये का एक्स्ट्रा स्पेशल प्राइस डिस्काउंट और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5% का ऑफ मिल रहा है।

इसके अलावा Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि Redmi Mi A1 स्मार्टफोन के 4 जीबी वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, Xiaomi Redmi Note 4 के 4 जीबी वेरिएंट को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Web Title: Xiaomi Mi Anniversary Sale On Flipkart website last day offer

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे