लाइव न्यूज़ :

269 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने वाला Xiaomi Mi 8 SE लॉन्च, स्नैपड्रेगन 710 और AI ड्यूल कैमरे से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 31, 2018 19:08 IST

शाओमी मी 8 एसई कंपनी के नए प्रोसेसर MIUI 10 पर चलेगा। डिजाइन के लिहाज से Mi 8 SE दिखने में डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाले Xiaomi Mi 8 जैसा लगता है।

Open in App
ठळक मुद्देशाओमी मी 8 एसई में एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैफ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है Xiaomi Mi 8 SE में

नई दिल्ली 31 मई: Xaiomi ने अपने वार्षिक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Explorer Edition फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi Mi 8 SE को भी पेश किया है। यह फोन शाओमी मी 8 का सस्ता और लाइट वेरिएंट है। शाओमी के लॉन्च इवेंट में यह तीसरा फोन है जिससे पर्दा उठाया गया है। इस फोन की खासियत पर गौर करें तो यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा यह छोटी स्क्रीन के साथ आता है और इसकी कीमत भी Mi 8 की तुलना में कम है। फोन में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। साथ ही शाओमी मी 8 एसई कंपनी के नए प्रोसेसर MIUI 10 पर चलेगा। डिजाइन के लिहाज से Mi 8 SE दिखने में डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाले Xiaomi Mi 8 जैसा लगता है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी इस फोन का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition लॉन्च, 20 MP फ्रंट कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हैं खास

Xiaomi Mi 8 SE कीमत और उपलब्धता

शाओमी मी 8 एसई को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वेरिएंट के हिसाब से इसके बेसिक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 8 जून से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Xiaomi Mi 8 SE स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi 8 SE कंपनी के अपने कस्टम रॉम मीयूआई 10 पर चलेगा। इस डुअल सिम फोन में 5.88 इंच का एमोलेड फुल-स्क्रीन एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन है। स्क्रीन पिक्सल डेनसिटी 423 पिक्सल प्रति इंच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला हैंडसेट है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 इंटीग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र के पास रैम में दो विकल्प होंगे- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम। बता दें कि फोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

अब बात कैमरा सेटअप की। शाओमी मी 8 एसई में एआई ड्यूल कैमरा है। एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। कैमरा फीचर में एफ/1.9 अपर्चर, बोकेह मोड, पोर्ट्रेट मोड, मोनोक्रोम टैंप फ्लैश, एचडीआर एडजस्टमेंट, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेसियल रिकग्निशन, डिमिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और कई एआई फीचर शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एआई बैकग्राउंड बोकेह, स्मार्ट ब्यूटी फीचर, बिल्ट-इन फ्रंट सॉफ्ट लाइट, ऑटोमैटिक एचडीआर, 4के वीडियो कैपचर और स्लो मोशन के साथ आता है। Xiaomi Mi 8 SE की बैटरी 3120 एमएएच की है। इसके बारे में 269 घंटे के स्टैंडबाय टाइम का दावा है। बैटरी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौज़ूद है।

इसे भी पढ़ें: Oppo Realme 1 की कल होगी बिक्री, पहली सेल में ही बन गया 'बेस्टसेलर स्मार्टफोन'

कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, मीमो, जीपीएस,एजीपीएस, ग्लोनास, वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। शाओमी मी 8 एसई का डाइमेंशन 147.28x73.09x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम। जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, वाइब्रेशन सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर इसका हिस्सा हैं।

टॅग्स :शाओमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारXiaomi, OPPO संग Samsung पर चीनी कीबोर्ड ऐप्स में बड़ी खामी, यूजर्स द्वारा टाइप करने से पता चलता है सबकुछ

कारोबारईडी ने शाओमी इंडिया, 3 बैंकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 5,551 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन का मामला

टेकमेनिया2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

कारोबारभारत में काम बंद कर पाकिस्तान ट्रांसफर होने के दावे को Xiaomi ने किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

भारतई़़डी ने शाओमी इंडिया के आरोपों को किया खारिज, कहा - लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया