चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारतीय बाजार में अपने 5 साल पूरे करने वाली है। इस मौके पर शाओमी पांच हफ्ते तक इसे सेलिब्रेट करने वाली है। शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। जैन ने वीडियो में कहा है कि Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है और इसके साथ ही Redmi K20 फोन को भी लॉन्च किया जाएगा।
इसी के साथ ही कंपनी पांच दिनों तक अपने 5 प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। वहीं, इस मौके पर कुछ खास ऑफर भी दिए जाएंगे।
Xiaomi India ने ट्विट कर रहा है “Mi fans! We are turning 5 and we can’t KEEP CALM. Gear up for a month full of surprises, offers, & announcements. Let’s get the celebrations started! #MiTurns5.”
कंपनी भारत में अगले महीने रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 को लॉन्च कर रही है। इसी के साथ ही कंपनी Mi Trimmer का भी ऐलान कर चुकी है। हालांकि अभी तक फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इसके अलावा वो पांच प्रोडक्ट्स क्या होंगे, जल्द ही कंपनी इनका भी खुलासा करेगी।
खबरों की मानें तो Xiaomi अपने Redmi K20 और Redmi K20 Pro के साथ Redmi 7A को भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने Mi Band 4 को भी चीन में लॉन्च किया है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस नए फिटनेस बैंड को भी भारत में लॉन्च करें।
चाइनीज कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी शुरूआत Xiaomi Mi 3 स्मार्टफोन से की थी। इस डिवाइस को जुलाई 2014 में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है जिसने न सिर्फ मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं, बल्कि एयर प्यूरिफायर, स्मार्ट टीवी, सिक्योरिटी कैमरा, राउटर, शूज सहित लगेज जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर दिए हैं। कुछ समय के बाद कंपनी चीन में बिकने वाले लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की रेंज में भी विस्तार कर सकती है।