World Photography Day 2019: दुनियाभर में 19 अगस्त को World Photography Day मनाया जाता है। यह दिन फोटोग्राफर्स के लिए बेहद खास होता है। बता दें कि साल 1685 में जोहैन जैह्न ने दुनिया का पहला कैमरा पेश किया था।
इतने सालों में फोटोग्राफी में कई बदलाव आए हैं। पहले के समय में हाईटेक कैमरे नहीं होते थे, लोग रील वाले कैमरे से फोटो खींचा करते थे। वहीं, अब सबके पास स्मार्टफोन मौजूद है जिसमें कई खास फीचर्स के साथ आने वाला कैमरा मौजूद होता है। स्मार्टफोन आने के बाद से लोगों को फोटोग्राफी करने के लिए भारी कैमरे को लेकर घूमने की जरूरत नहीं होती है। इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है जो शानदार कैमरे फीचर्स के लिए पॉपुलर है।
तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेस्ट कैमरा फोन्स के बारे में जिनसे आप अपने फटॉग्रफी के शौक का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy S10 Plusकीमत- 76,900 रुपये से शुरू
साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह फोन बेस्ट कैमरा एक्सपीरियंस देता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Huawei P30 Proकीमत- 71,990 रुपये
इस स्मार्टफोन में आपको क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 20 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। बैक पैनल पर मौजूद चौथा कैमरा टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर है। सेल्फी की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
OnePlus 7 Proकीमत- 48,999 रुपये से शुरू
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में पॉप-अप मेकनिजम के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo S1कीमत- 17,990 रुपये से शुरू
इस फोन में 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Xiaomi Redmi Note 7 Proकीमत- 14,000 रुपये से शुरू
48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाला यह एक बजट स्मार्टफोन हैं। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।