WhatsApp Features: पेमेंट सर्विस से लेकर डार्क मोड तक, जल्द आ रहे हैं व्हाट्सएप पर ये 5 धमाकेदार फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 25, 2019 06:46 IST2019-06-25T06:46:47+5:302019-06-25T06:46:47+5:30

Whatsapp अपने 5 खास फीचर्स पर काम कर रहा है, इसमें डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेट्स हाइड और पैसे भेजने जैसे फीचर्स शामिल हैं। तो आइए जानते हैं उस फीचर्स के बारे में...

WhatsApp new Features update 5 New Feature will come soon on Android App Dark Mode to Payment Service, latest technology news today | WhatsApp Features: पेमेंट सर्विस से लेकर डार्क मोड तक, जल्द आ रहे हैं व्हाट्सएप पर ये 5 धमाकेदार फीचर्स

WhatsApp Features: 5 New Feature will come soon

दुनियाभर में पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए हमेशा कोई न कोई खास फीचर जारी करता रहता है। इसी के साथ ही कंपनी जल्द ही कुछ और खास सुविधाओं को इसमें शामिल करने जा रही हैं। फेसबुक की स्वामित्व कंपनी व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके यूजर्स की संख्या डेढ़ अरब से ज्यादा है।

व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने 5 खास फीचर्स पर काम कर रहा है, इसमें डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेट्स हाइड और पैसे भेजने जैसे फीचर्स शामिल हैं। तो आइए जानते हैं उस फीचर्स के बारे में...

ऑनलाइन स्टेटस छुपाएं (Hide Online Status On Whatsapp)

whatsapp-hide-status
whatsapp-hide-status

इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने लास्ट सीन, रीड और रिसीप्ट जैसे फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं और हाइड कर सकते हैं। यानी कि कोई दूसरा इसे देख नहीं सकता।

व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay)

whatsapp-pay
whatsapp-pay

व्हाट्सएप ने पिछले साल से ही भारत में यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर को जल्द ही सभी के जारी कर दिया जाएगा। फीचर के आते ही यह पैसों के लेन-देने की सुविधा दे सकता है।

डार्क मोड (Whatsapp Dark mode)

whatsapp-dark-mode
whatsapp-dark-mode

व्हाट्सएप के डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद ना सिर्फ यूजर्स की आंखों पर कम जोर पड़ेगा बल्कि इसका लुक भी साफ सुथरा दिखेगा। इसके अलावा यह फीचर आपके फोन की बैटरी भी कम खर्च करेगा। फिलहाल यह फीचर WhatsApp पर मौजूद नहीं है लेकिन कंपनी जल्द ही इसे बाजार में पेश करेगी।

बड़ी तस्वीर (Whatsapp Pic Size)

whatsapp
whatsapp

व्हाट्सएप पर पिक्चर शेयर करते ही यह ऑटोमेटिकली पिक्चर के रेजोल्यूशन को कम कर देता है जिससे बड़े आकार के पिक्चर की क्वालिटी कम हो जाती है। लेकिन WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद से बिना रेजोल्यूशन कम किए बड़े साइज के फोटोज को आसानी से शेयर किया जा सकेगा।

बैकअप सुविधा (whatsapp chat backup)

whatsapp chat backup
whatsapp chat backup

व्हाट्सएप अब ना केवल चैट्स के बैकअप की सुविधा देगा, बल्कि डिवाइस बदलने पर भी उन्हें सुरक्षित रखा जा सकेगा। हालांकि एंड्रायड (Android) से आईओएस (iOS) वाले डिवाइस पर जाने में मुश्किल हो सकती है।

English summary :
Whatsapp is planning to update 5 unique features, including features like online state hacks and sending money with dark mode. So let's know about that features ...


Web Title: WhatsApp new Features update 5 New Feature will come soon on Android App Dark Mode to Payment Service, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे