Vodafone यूजर्स को तोहफा, अब हर रिचार्ज पर मिलेगा इनाम, जानें पूरी डिटेल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 30, 2019 15:43 IST2019-07-30T15:43:15+5:302019-07-30T15:43:15+5:30
Vodafone Rewards Programme: वोडाफोन ने 'हर रिचार्ज पे इनाम' नाम से इस ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर में कंपनी सभी प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) पर इनाम दे रही है। Vodafone का यह ऑफर सीमित समय के लिए है।

Vodafone Har Recharge Pe Inaam Reward Program
Vodafone Prepiad Rewards Programme: टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए हर रोज कोई न कोई प्लान लाती रहती हैं। इसी के तहत Vodafone ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिवॉर्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को हर रिचार्ज पर इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रिलायंस Jio ने फिर किया धमाल, यूजर्स के लिए किया ये काम, आसानी से होगा नंबर रिचार्ज
वोडाफोन ने 'हर रिचार्ज पे इनाम' नाम से इस ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर में कंपनी सभी प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) पर इनाम दे रही है। Vodafone का यह ऑफर सीमित समय के लिए है। बता दें कि वोडाफोन का यह ऑफर सभी सर्कल में मौजूद है। यह ऑफर कम से कम कीमत के रिचार्ज के साथ ही सस्ते SMS और डेटा पैक पर भी मौजूद है।
मिलेंगे एक्स्ट्रा टेलिकॉम बेनिफिट
वोडाफोन के इस ऑफर के तहत प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को एक्स्ट्रा टेलीकॉम बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये बेनिफिट्स रिचार्ज की कीमत से ज्यादा भी हो सकते हैं। इस प्रोग्राम में कंपनी सबसक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एक्स्ट्रा डेटा, कैशबैक, फ्री एसएमएस, कॉलर ट्यून और मिस्ड कॉल नोटिफाइ जैसी सर्विस दी जाएगी।
ध्यान दें कि वोडाफोन ने कहा है कि सबस्क्राइबर्स को कैशबैक बेनिफिट My Vodafone App से किए गए रिचार्ज पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone ने सालाना प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 547.5 GB डेटा
ऐसे मिलेगा प्रीपेड रिचार्ज पर फ्री रिवॉर्ड
वोडाफोन यूजर को हर रिचार्ज पर एक SMS अलर्ट मिलेगा। इस एसएमएस अलर्ट में यूजर्स को USSD शॉर्ट कोड *999# डायल करने या रिचार्ज पर मिलने वाले बेनिफिट को क्लेम करने के लिए My Vodafone पर जाने को कहा जाएगा।
बता दें कि इस बेनिफिट को पाने के लिए सबस्क्राइबर्स के पास 72 घंटो का समय होगा। एसएमएस मिलने के 72 घंटो के भीतर क्लेम ना किए जाने पर ये बेनिफिट ऑटोमैटिकली लैप्स हो जाएगा।

