Vodafone ने सालाना प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 547.5 GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 25, 2019 05:38 PM2019-07-25T17:38:04+5:302019-07-25T17:38:04+5:30

Vodafone के 365 दिनों वाले 1,699 रुपये के प्लान में इससे पहले यूजर्स को रोज 1 जीबी डेटा मिलता था जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा भी मिलेगी।

Vodafone Prepaid Plans: Vodafone revised its Yearly Prepaid Plan Rs. 1,699 to Offer 1.5GB of 4G data Daily Data Benefits for 365 Days | Vodafone ने सालाना प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 547.5 GB डेटा

Vodafone ने सालाना प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 547.5 GB डेटा

Highlightsवोडाफोन का 1,699 रुपये वाला प्लान पहले प्रतिदिन 1 जीबी डेटा देता थाVodafone अपडेट के बाद इस प्लान में 500 MB डेटा एक्स्ट्रा दे रही हैइसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा भी मिलेगी

Vodafone Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने सालान प्लान को अपडेट किया है। Vodafone के 365 दिनों वाले 1,699 रुपये के प्लान को कंपनी ने और भी ज्यादा फायदेमंद बना दिया है। दरअसल यूजर्स को इस प्लान में अब रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले यूजर्स को रोज 1 जीबी डेटा मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 1.5 जीबी कर दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Vodafone लाया दो नए सस्ते कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स, 4GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का मिलेगा फायदा

Vodafone Introduce Rs 205 and Rs 225 Combo Plans for Prepaid Users, offers Unlimited calls, 4GB Data and more, Latest Technology News in Hindi | Vodafone लाया दो नए सस्ते कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स, 4GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का मिलेगा फायदा

दरअसल वोडाफोन अपडेट के बाद इस प्लान में 500 MB डेटा एक्स्ट्रा दे रही है। वोडाफोन ने इस प्लान को अपडेट के साथ साइट पर लिस्ट भी कर दिया है। अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के अलावा इस प्लान में वोडाफोन प्ले का फ्री एक्सेस मिलेगा। वोडाफोन का यह प्लान फिलहाल दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कोलकाता, महाराष्ट्र एंड गोवा, मुंबई और उत्तर प्रदेश पूर्व के लिए है।

इसके साथ ही Vodafone ने हाल ही में 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो प्रीपेड रीचार्ज प्लान को भी लॉन्च किया था। फिलहाल वोडाफोन के ये दोनों प्लान कर्नाटक, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में पेश किए गए हैं।

vodafone

Vodafone का 205 रुपये का प्लान

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड प्लान में विस्तार करते हुए 205 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। यह एक बोनस कार्ड प्रीपेड प्लान है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में कोई टॉकटाइम नहीं दिया जाएगा लेकिन सब्सक्राइबर्स को इस प्लान में फ्री कॉलिंग और डेटा बेनिफिट जरूर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Vodafone का 129 रु वाला प्लान कर देगा Airtel की छुट्टी, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेटा

प्लान को लेने वाले यूजर्स को पूरे वैलिडिटी के दौरान 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग कॉल का भी फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की है। इस प्लान में सबस्क्राइबर्स को वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए लाइव टीवी और मूवी का ऐक्सेस मिलेगा।

vodafone

Vodafone का 225 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन के 225 रुपये वाले बोनस कार्ड में यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इस दौरान यूजर्स को 4 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में भी 205 रुपये प्लान की तरह कोई टॉकटाइम नहीं मिलेगा। लेकिन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है।

इस प्लान को सबस्क्राइब कराने वाले यूजर्स को 48 दिनों के लिए 600 फ्री एसएमएस दिया जाएगा। इसके साथ ही सबस्क्राइबर वोडाफोन प्ले ऐप (Vodafone Play App) पर लाइव टीवी और मूवी को भी फ्री में ऐक्सेस कर पाएंगे।

Web Title: Vodafone Prepaid Plans: Vodafone revised its Yearly Prepaid Plan Rs. 1,699 to Offer 1.5GB of 4G data Daily Data Benefits for 365 Days

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे