चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने V सीरीज में एक और नए फोन Vivo V17 को शामिल किया है। भारत से पहले इस फोन को रूस में लॉन्च किया गया था। भारत में लॉन्च हुए वीवो वी17 में पंच होल डिजाइन और L आकार वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
वीवो ने अपने इस फोन में नया आईव्यू डिस्प्ले दिया है जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए जगह है। इसमें ई3 सुपर एमोलेड पैनल दिया गया है।
Vivo V17 की कीमत, सेल डेट
वीवो वी17 को भारत में 22,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जो कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को मिडनाइट ओसियन (ब्लैक) और ग्लेसियर आइस (व्हाइट) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
फोन की बिक्री 17 दिसंबर से की जाएगी, लेकिन आप इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। स्मार्टफोन देशभर के सभी ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Vivo V17 के फीचर्स
इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ई3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पैनल कम ब्राइटनेस एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी से लैस है, ताकि डार्क में अतिरिक्त प्रोटेक्शन मिल सके। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम (नैनो) वीवो वी17 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है।
वीवो वी17 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। Vivo के इस फोन में एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का भी सेल्फी कैमरा है।
वीवो ने अपने वीवो वी17 फोन में कई कैमरा फीचर्स पहले से दिए हैं। यह सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआर स्टीकर्स, पोज मास्टर, एआई मेकअप और एआई एचडीआर फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा फोन में सुपर नाइट सेल्फी, एआई एचडीआर और जेंडर डिटेक्शन जैसे सेल्फी फीचर्स भी हैं।
Vivo V17 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स के साथ आता है। इसकी बैटरी 4,500 एमएएच की है।