Vivo V15 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आज होगा भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 20, 2019 11:14 IST2019-02-20T11:14:00+5:302019-02-20T11:14:00+5:30

Vivo V15 Pro स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला है। बता दें कि कंपनी का यह दूसरा स्मार्टफोन है जो पॉप-अप कैमरा के साथ आ रहा है। कंपनी ने पिछले साल पॉप-अप कैमरा वाले अपने स्मार्टफोन Vivo Nex को लॉन्च किया था।

Vivo V15 Pro with pop-up front camera launch event where, when and how to watch | Vivo V15 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आज होगा भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Vivo V15 Pro with pop-up front camera launch event

HighlightsVivo V15 Pro फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगातीन रियर कैमरे होंगे Vivo V15 Pro मेंइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा Vivo V15 Pro

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है जो 11.30 बजे होगा। कंपनी का वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला है। बता दें कि कंपनी का यह दूसरा स्मार्टफोन है जो पॉप-अप कैमरा के साथ आ रहा है। कंपनी ने पिछले साल पॉप-अप कैमरा वाले अपने स्मार्टफोन Vivo Nex को लॉन्च किया था। भारत में वीवो नेक्स की शुरुआती कीमत 44,990 रुपये है।

यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

वीवो वी15 प्रो की लाइव स्ट्रीमिंग को वीवो के ऑफिशल ट्विटर और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप Vivo के यूट्यूब चैनल पर भी इस लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। अभी तक फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर लिस्ट किया जा चुका है। Vivo V15 Pro फोन के लॉन्च इवेंट को आप यहां हमारे पेज पर देख सकते हैं।

32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी वाला दुनिया का पहला फोन

Flipkart पर फोन को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ नजर आने वाला यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया होगा। खबरों की मानें तो Vivo V15 Pro फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।

Vivo V15 Pro

ट्रिपल रियर कैमरे से होगा लैस

वीवो वी15 प्रो में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, टीजर में फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिखाया गया है।

Vivo V15 Pro

वीवो वी15 प्रो की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वी15 प्रो को Vivo V11 Pro का सक्सेसर बताया जा रहा है। फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत को लेकर पहले काफी लीक्स बाहर आ चुकी हैं। लीक्स की अगर मानें तो वीवो वी15 प्रो में 6.39 इंच का सुपर AMOLED अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,700 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा।

वीवो वी15 प्रो को ग्रेडियंट ब्लू और ग्रेडियंट रेड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Web Title: Vivo V15 Pro with pop-up front camera launch event where, when and how to watch

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे