भारत सरकार द्वारा पॉर्न साइट पर लगाया गया बैन खत्म होता दिख रहा है। आपको बता दें सरकार ने किसी भी तरह से कोई बैन नहीं हटाया है लेकिन पॉर्न साइटों ने रास्ता खोज लिया है। इसके जरिये अब लोगों के स्मार्टफोन, लैपटॉप पर आसानी से पॉर्न कॉन्टेंट को एक्सेस किया जा रहा है।
बड़ी पॉर्न वेबसाइट रेडट्यूब और पॉर्नहब ने भारत में लोगों तक दोबारा अपनी पहुंच बना ली है। रेडट्यूब को एक्सेस करने के लिये जहां .net का इस्तेमाल करना है वहीं पॉर्नहब को .org के साथ एक्सेस किया जा सकता है।
पॉर्नसाइट पर बैन लगाने के लिये अधिकतर .com वाली साइटों पर नकेल कसी गई थी। यही वजह है कि अब इन पॉर्न साइटों ने .org और .net के जरिये लोगों के स्क्रीन तक अपनी पहुंच बनाना शुरू कर दिया है।
साल 2015 में भारत सरकार ने 857 पॉर्न वेबसाइट्स को अश्लील, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के चलते बैन कर दिया था। लेकिन साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़े कानून में ज्यादा कड़ाई न होने की वजह से वेबसाइटों ने लोगों तक पहुंचने का तरीका निकाल लिया।