जासूसी मामले को लेकर व्हाट्सएप्प की पेमेंट सेवा प्रभावित हो सकती है. पेमेंट या लेनदेन मामले में डाटा सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. जिस तरह से हाल में सामने आया है कि व्हाट्सएप्प पर साफ्टवेयर से जासूसी संभव है, उसे देखते हुए जल्द ही व्हाट्सएप्प से अन्य बिंदुओं पर मोदी सरकार जानकारी मांगेंगी. उसके बाद ही उसकी पेमेंट सेवा शुरू करने पर कोई निर्णय किया जाएगा.
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेमेंट मामले में यह देखना सबसे महत्वपूर्ण है कि जिस प्लेटफॉर्म पर लेनदेन की इजाजत दी जा रही है, वह कितना सुरिक्षत है. हमें उम्मीद है कि व्हाट्सएप्प सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस मामले संदेह वाले बिंदुओं पर जवाब देगा. खासकर वह यह बताएगा कि अगर कोई साफटवेयर के माध्यम से डाटा चोरी या सेंध लगाने की चेष्टा की जाती है तो उस स्थिति में बचाव के लिए क्या तैयारी है. चूंकि व्हाट्सएप्प अपने को एक जिम्मेदार प्लेटफॉर्म बताता रहा है, ऐसे में वह इस बिंदु पर सरकार को जवाब देगा.
लंबे समय से पेमेंट सेवा शुरू करने की तैयारी
भारत में व्हाट्सएप्प लंबे समय से अपनी पेमेंट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. उसे उम्मीद है कि सेवा शुरू होने के बाद उसे पहले दिन से ही एक से दो करोड़ ग्राहक हासिल हो जाएंगे. उसने पहले भी इसे लेकर ट्रायल किए हैं.