माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के संस्थापक और सीईओ Jack Dorsey का अकाउंट शुक्रवार आधी रात को हैक कर लिया गया। इसके बाद अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए। हालांकि अब उनका अकाउंट री-स्टोर हो चुका है। हैकर ने अकाउंट के जरिए कई ट्वीट किए जिनमें जैक डर्सी पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई।
वहीं, अकाउंट हैक होने की जानकारी लगने के बाद इन ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हैकर्स का एक ग्रुप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही नजर आते रहे। हालांकि बाद में ट्विटर की टीम की ओर से उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। बता दें कि Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर के एक प्रवक्ता की ओर से बयान दिया गया है कि हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। जैक के अकाउंट में हैकिंग के दौरान किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो रहे हैं। वहीं, कई ट्विटर यूजर्स ने जैक के पार्सवड को लेकर चुटकी ली।
ट्विटर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि डॉर्सी का अकाउंट प्लैटफॉर्म की गड़बड़ी नहीं बल्कि टेलीकॉम कंपनी की वजह से हुई है। जानकारी के मुताबिक सिम स्वैपिंग की वजह से अकाउंट हैक हुआ। जानकारी दी गई कि जिस कॉन्टैक्ट नंबर से जैक का अकाउंट लिंक था उस नेटवर्क प्रोवाइडर की सिक्योरिटी में खामी की वजह से ऐसा हुआ।
इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर सवाल भी उठाएं है कि टू-स्टेप-वेरिफिकेशन Twitter के सह-संस्थापक का अकाउंट सेफ क्यों नहीं रख पाया। यूजर्स ने चिंता जताते हुए कहा कि कंपनी खुद अपने सीईओ का अकाउंट सेफ नहीं रख पाई।