Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 6, 2018 11:57 AM2018-03-06T11:57:55+5:302018-03-06T12:40:16+5:30

सैमसंग ने अपने दोनों फ्लैगशिप फोन को 25 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 इवेंट में पेश किया था।

Samsung Galaxy S9, S9 plus to launch in India today: How to watch live | Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Highlightsसैमसंग के फ्लैगशिप फोन एस9 और एस9+ आज लॉन्च होंगेनई दिल्ली में आज आयोजित होने वाले इवेंट के इनवाइट भेज चुकी है कंपनीसैमसंग का यह लाइव इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा।

नई दिल्ली, 6 मार्च। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में आज अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के ये दो स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ नाम से पेश होंगे। सैमसंग के ये दो स्मार्टफोन्स दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में लॉन्च किए जाएगें जिसके लिए पहले से ही इनवाइट भेजे जा चुके हैं। सैमसंग का यह लाइव इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने दोनों फ्लैगशिप फोन को 25 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 इवेंट में पेश किया था।

Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ के लॉन्च इवेंट को देखें यहां लाइव

अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो https://news.samsung.com/in/galaxy-s9-and-s9-india-launch-on-tuesday-watch-the-livestream-here-at-1230-pm लिंक पर आप इसे देख सकते हैं। बता दें कि सैमसंग इंडिया के पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कोई URL नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: MWC 2018 के पहले LG ने लॉन्च किए K8 और K10 2018 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से है लैस

Samsung Galaxy S9 Galaxy S9 Plus smartphone Launch Tomorrow in India confirmed By Media Invite | सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ 6 मार्च को होंगे लॉन्च, कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइट

Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ की भारत में कीमत

इस इंवेट में लॉन्च होने वाले फोन्स की जानकारी काफी लंबे समय से सुर्खियों में है। फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारें में पूरी जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। खबरों के मुताबिक, रिटेल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S9 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 57,900 रुपये होगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S9+ के शुरुआती मॉडल की कीमत 64,900 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 65,900 रुपये और 72,900 रुपये होगी।

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ की प्री-बुकिंग जारी

सैमसंग के इन फोन्स को आप दो तरीके से प्री-बुक कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन इन फोन्स की बुकिंग करा सकते हैं। अगर आप सैमसंग के इन फोन्स को ऑनलाइन प्री-बुक करना चाहते हैं तो आपको सैमसंग की अपनी ई-स्टोर वेबसाइट पर जानका होगा। साइट पर जाकर यूजर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्मार्टफोन के रंग जैसी जानकारी देनी होगी और 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। प्री-बुकिंग पूरी होने के बाद यूजर्स को एसएमएस या मेल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन का कंफर्मेशन आएगा।

इसके बाद जब जिस तारीख पर फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, आपको एसएमएस और मेल के जरिए अलर्ट मिलेगा और आपको फोन की बाकी राशि जमाकर निर्धारित तारीख तक फोन खरीदना होगा। अगर आप निर्धारित तारीख तक फोन नहीं खरीदते हैं, तो फोन की प्री-बुकिंग की राशि 7 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी। साथ ही आपकी बुकिंग भी कैंसेल कर दी जाएगी जिसके बाद आप ये फोन नहीं खरीद सकेंगे।

वहीं, ऑफलाइन बुकिंग के लिए सैमसंग के अधिकृत स्टोर में जाना होगा और यहां नाम, नंबर और मेल आईडी जैसी जानकारियां देकर फोन को बुक कराना होगा। ऑफलाइन प्री-बुकिंग की राशि भी 2000 रुपये है। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ के प्री-ऑर्डर आज दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। कंपनी ने वेबसाइट पर बैनर के ज़रिए इस जानकारी को शेयर किया है।

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi का सस्ता स्मार्ट टीवी इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा

Samsung Galaxy S9 Galaxy S9 plus Pre Orders to Start February 28 | Samsung Galaxy S9 और S9 Plus फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, जानें कब से कर सकेंगे प्री ऑर्डर

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

गैलेक्सी S9 सीरीज के दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट होंगे- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

English summary :
South Korean company Samsung is going to launch its flagship smartphone today in India. These two smartphones of the company will be introduced with the name Samsung Galaxy S9 and S9 +. These two Samsung smartphones will be launched at an event held in Delhi for which the invitation have already been sent.


Web Title: Samsung Galaxy S9, S9 plus to launch in India today: How to watch live

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे