Xiaomi का सस्ता स्मार्ट टीवी इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 5, 2018 11:52 AM2018-03-05T11:52:29+5:302018-03-05T11:52:29+5:30

लॉन्च से पहले ही 43 इंच के Mi TV 4C टीवी को शाओमी की आधिकारिक भारतीय साइट पर देखा गया है।

Xiaomi Mi LED Smart TV 4C 43 Inch Model to Be Priced at Rs 27999 in India | Xiaomi का सस्ता स्मार्ट टीवी इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा

Xiaomi का सस्ता स्मार्ट टीवी इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा

Highlightsकंपनी के 43 इंच वाले इस टीवी को शाओमी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है।कंपनी ने इस टीवी पर 15 फीसदी की छूट देने की भी बात कही है।55 इंच वाले Mi TV 4C की कीमत सीएनवाई 2,649 यानी तकरीबन 26,000 रुपये है।

नई दिल्ली, 5 मार्च। चीन की शाओमी कंपनी भारत में अपने नए सस्ते और कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने हाल ही में इस टीवी को पेश किया था। खबरों की माने तो शाओमी अपने इस स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में 7 मार्च को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही 43 इंच के Mi TV 4C टीवी को कंपनी की भारतीय साइट पर देखा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी है। इसी के साथ ही कंपनी के 32 इंच Mi TV 4A सीरीज को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि शाओमी ने चीनी बाजार में पिछले हफ्ते ही 40 इंच वाला Mi TV 4A लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी अपने नए टीवी को भी भारत में जल्द पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के 43 इंच वाले इस टीवी को शाओमी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि शाओमी ने इस टीवी को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था। Mi LED स्मार्ट TV 4C नाम के इस टीवी को चीन में सीएनवाई 2,849 (लगभग 19,000 रुपये) कीमत के साथ पेश किया गया था। इसे ही कंपनी के भारतीय साइट पर 27,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इस टीवी पर 15 फीसदी की छूट देने की भी बात कही है। वहीं, 55 इंच वाले Mi TV 4C की कीमत सीएनवाई 2,649 यानी तकरीबन 26,000 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Nokia का यह 4G फोन देगा Jio फोन को टक्कर, कीमत और फीचर्स में है जबरदस्त

Mi TV 4C के स्पेसिफिकेशंस

Mi TV 4C के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 43 इंच वाले वैरिएंट में फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर ऐमलॉजिक T962 (64 बिट वाले) प्रोसेसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, डोल्बी और डीटीएस ऑडियो दिए गए हैं। Mi TV 4C में ब्लू-लाइट रिड्यूसिंग मोड भी है, जिससे आंखों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। प्रोसेसर के दम पर मी टीवी4सी एचडीआर 10 और एचएलजी को सपोर्ट करता है। अब आते हैं कंपनी के उस सस्ते स्मार्ट टीवी पर, जो भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है। 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी मी टीवी4ए चीनी बाज़ार में 1,099 रुपये यानी लगभग 11,300 रुपये है। 7 मार्च को यह स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp ला रहा है अपने इस पॉपुलर फीचर का अपडेट, यूजर्स को होगा फायदा

Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशंस

वहीं, शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi TV4A के 40 इंच वाले वैरिएंट की अगर बात करें तो इसकी कीमत सीएनवाई 1,699 यानी लगभग 17,400 रुपये है। इसमें 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्मार्ट टीवी 64 बिट वाले ऐमलॉजिक एल962-एच8एक्स प्रोसेसर से लैस है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 एचडीएमआई पोर्ट, 1 कंपोनेंट पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट व 1 एथरनेट पोर्ट भी है। साथ ही इसमें पीडआईएफ, डोल्बी ऑडियो, डीटीएसएचडी ऑडियो ड्यूल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी हैं। एआई आधारित पैचवॉल यूआई भी इसमें दिया गया है।

Web Title: Xiaomi Mi LED Smart TV 4C 43 Inch Model to Be Priced at Rs 27999 in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे