MWC 2018 के पहले LG ने लॉन्च किए K8 और K10 2018 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 22, 2018 02:07 PM2018-02-22T14:07:51+5:302018-02-22T14:11:12+5:30

इस सीरीज में K8 2018, K10+ 2018, K10 2018 और K10α 2018 आदि स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

LG K8, K10 2018 edition budget phones launched ahead of MWC 2018 | MWC 2018 के पहले LG ने लॉन्च किए K8 और K10 2018 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से है लैस

MWC 2018 के पहले LG ने लॉन्च किए K8 और K10 2018 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से है लैस

साउथ कोरियन कंपनी LG ने अपने K सीरीज में विस्तार करते हुए LG K8 2018 और K10 2018 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन कंपनी के पॉपुलर K8 और K10 का अपग्रेड वर्जन है।  कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 से पहले ही पेश कर दिया है। LG ने अपने लेटेस्ट फोन को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया है, जिसमें एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट रीजन शामिल है। इस सीरीज में K8 2018, K10+ 2018, K10 2018 और K10α 2018 आदि स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पिछले साल जनवरी में CES 2017 में पेश किए गए थे। हालांकि, नए K8 (2018) और K10 (2018) कीमत और उपलब्धता के बारे में आधिकारिक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए हमें MWC में होने वाले एलजी के शोकेस इवेंट का इंतजार करना होगा।

LG के ये फोन्स तीन कलर वेरिएंट - औरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू और टेरा गोल्ड में आएगा। कंपनी के K10 सीरीज में मैटेलिक डिजाइन और मेटल U फ्रेम दिया गया है जो कि प्रीमियम लुक देता है। इसी के साथ ही कंपनी के इन डिवाइस में लो लाइट नॉइज रिडक्शन और हाई डाइनैमिक रेंज (एचडीआर) मोड जैसे फीचर को शामिल किया जाएगा। वहीं इसमें बेहतर और हाईटेक कैमरा के साथ टाइमर हेल्पर फीचर भी शामिल किया जाएगा जो आपको तस्वीर को क्लिक करने के दौरान मदद करेगी।

साथ ही कंपनी ने इसमें फ्लैश जंप शॉट की सुविधा भी जोड़ी है, जिसकी मदद से 3 सेकंड के भीतर 20 तस्वीरें ली जा सकती हैं। इन्हें बाद में जोड़कर एक तस्वीर के तौर पर जीआईएफ फॉर्मेट में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फीचर फोन के दोनों कैमरे (फ्रंट और रियर) में सपोर्ट करेगा।

तो आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में विस्तार से...
 
LG K8 के स्पेसिफिकेशन

बात करें LG K8 स्मार्टफोन की तो इसमें 5.0 इंच का HD ऑन-सैल टच डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 2500mAh क्षमता वाली रिमूवेबल बैटरी दी गई है और ये एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक साइड पर दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई (802.11 b, g, n), ब्लूटूथ 4.2, USB 2.0 टाइप B पोर्ट आदि हैं। इसका कुल माप 146.3 x 73.2 x 8.2 मिमी और वजन 152 ग्राम है।

इसी के साथ ही LG ने LG K10 के सीरीज भी लॉन्च किए हैं।

LG K10 के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लैक, मोरोक्कन ब्लू और टैरा गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ है। इसमें 5.3 इंच का HD इन-सैल टच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें 1.5 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 3,000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और ये एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर वाइड एंगल लेंस के ऑप्शन के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक साइड पर दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई (802.11 b, g, n), ब्लूटूथ 4.2, USB 2.0 टाइप B पोर्ट, FM रेडियो और NFC आदि हैं। इसका कुल माप 148.7 x 75.3 x 8.68 मिमी और वजन 162 ग्राम है।

LG K10 प्लस के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन मोरोक्कन ब्लू और टैरा गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ है। इसके अलावा जैसा कि हमने आपको बताया कि इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स मेमोरी के अलावा लगभग एक से ही स्पेसिफिकेशंस के साथ है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

LG K10α के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लैक और टैरा गोल्ड कलर वेरिएंट्स के साथ है। इसमें भी बाकी स्मार्टफोन्स जैसे ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। मगर बाकी दो स्मार्टफोन्स से अलग इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Web Title: LG K8, K10 2018 edition budget phones launched ahead of MWC 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LGएलजी