Samsung Galaxy S10 में होंगे ट्रिपल कैमरा सेटअप, जानें और क्या होगा खास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 7, 2018 01:18 PM2018-07-07T13:18:43+5:302018-07-07T13:18:43+5:30

दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का एक सुपर वाइड एंगल लेंस होगा। इस कैमरे का अपर्चर f/1.9 है। वहीं, तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल से लैस होगा जिसमें जूम लेंस दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S10 might Triple-Camera Setup feature, Launch in Three Variants | Samsung Galaxy S10 में होंगे ट्रिपल कैमरा सेटअप, जानें और क्या होगा खास

Samsung Galaxy S10 में होंगे ट्रिपल कैमरा सेटअप, जानें और क्या होगा खास

Highlightsगैलेक्सी एस 10 के सबसे प्रीमियम वेरिएंट में कुल तीन कैमरे का सेटअप होगाGalaxy S10 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च होने की उम्मीदबाकी दो वेरिएंट्स में ड्यूल कैमरा सेटअप रहने की संभावना है

नई दिल्ली, 7 जुलाई:  Samsung अगले साल तक Galaxy S10 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च करने वाली है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी के गैलेक्सी एस 10 के सबसे प्रीमियम वेरिएंट में कुल तीन कैमरे का सेटअप होगा। इसके अलावा प्रीमियम और मिड वेरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। वहीं, एंट्री लेवल वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।

जर्मन साइट AllAboutSamsung की रिपोर्ट की माने तो कंपनी  Galaxy S10 के सबसे प्रीमियम वेरिएंट में कुल तीन कैमरे सेटअप होगा। इस फोन का मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.9 से  f/2.4 होगा। दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का एक सुपर वाइड एंगल लेंस होगा। इस कैमरे का अपर्चर f/1.9 है। वहीं, तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल से लैस होगा जिसमें जूम लेंस दिया जाएगा। इस कैमरे का अपर्चर f/2.4 का होगा। फोन का मुख्य कैमरा बैक में बीच में दिया जाएगा, वहीं जूम लेंस लेफ्ट और वाइड एंगल लेंस राइट में हो सकता है। इसके साथ ही वाइड एंगल लेंस में ऑटो फोकस नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Sony के इन तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10,000 रुपये की कटौती, नई कीमत पर मिल रहा यहां

सैमसंग गैलेक्सी 10 के बाकी दो वेरिएंट्स में ड्यूल कैमरा सेटअप रहने की संभावना है जिसमें 12 मेगापिक्सल (अपर्चर f/1.5 से f/2.4) का मुख्य लेंस होगा। वहीं, 16 मेगापिक्सल (अपर्चर f/1.9) का वाइड एंगल लेंस होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में Toreto ने लॉन्च किया Roar stereo इयरफोन, जानें कीमत

The Bell की रिपोर्ट की मानें तो प्रीमियम वेरिएंट बियोंड 1 और बियोंड 2 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा वहीं बियोंड 0 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा। बियोंड 1 और बियोंड 2 को  Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ का सक्सेसर कहा जा रहा है वहीं बियोंड 0 को नया इंट्रेंट माना जा रहा है जो कम फीचर्स के साथ आएगा। साथ ही इसकी कीमत दूसरे तुलना में काफी सस्ती होगी।

Web Title: Samsung Galaxy S10 might Triple-Camera Setup feature, Launch in Three Variants

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे