Sony के इन तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10,000 रुपये की कटौती, नई कीमत पर मिल रहा यहां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 7, 2018 12:08 PM2018-07-07T12:08:30+5:302018-07-07T12:09:39+5:30

फोन नई कीमत में सोनी सेंटर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और देशभर के नामी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में मिलेंगे।

Sony's Smartphone Xperia XZs, Xperia L2, Xperia R1 Price Cut in India | Sony के इन तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10,000 रुपये की कटौती, नई कीमत पर मिल रहा यहां

Sony के इन तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10,000 रुपये की कटौती, नई कीमत पर मिल रहा यहां

नई दिल्ली, 7 जुलाई: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी मोबाइल ने शुक्रवार को अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। सोनी के Xperia XZs, Sony Xperia L2  और Sony Xperia R1 की कीमत कम कर दी गई है। इन फोन्स को पिछले साल अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था। कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस को नई कीमत के साथ अब 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन को 39,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। 

वहीं, Sony Xperia L2 की कीमत में 5000 रुपये की कटौती हुई है। इसके बाद इसकी कीमत 14,990 रुपये होगी। अभी तक यह 19,990 रुपये में बेचा जाता था। जबकि Sony Xperia R1 को 10,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन नई कीमत में सोनी सेंटर, Amazon India, Flipkart और देशभर के नामी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत में Toreto ने लॉन्च किया Roar stereo इयरफोन, जानें कीमत

Sony Xperia XZs के फीचर्स

कंपनी ने सबसे बड़ी कटौती अपने Xperia XZs स्मार्टफोन की कीमत में की है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 510 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है जिससे 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

Sony Xperia L2 के फीचर्स

Xperia L2 की बात करें तो इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारत में इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और एफ/2.4 वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है।

इसे भी पढ़ें: आपको बिना बताए Chrome और Firefox चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारियाँ, ऐसे सुरक्षित रखें डेटा

Sony Xperia R1 के फीचर्स

अब बात सोनी एक्सपीरिया आर1 की जिसे बीते साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 2 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।

Web Title: Sony's Smartphone Xperia XZs, Xperia L2, Xperia R1 Price Cut in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे