लाइव न्यूज़ :

Samsung Galaxy Note 10 में नहीं होगा हेडफोन जैक और कोई बटन!

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 1, 2019 11:12 IST

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3.5mm हेड फोन जैक के लॉन्च हो सकात है। रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी नोट 10 में फिजिकल बटन भी नहीं दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फोन में बिग डिस्प्ले और कई खास फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसैमसंग इस साल अगस्त में अपना Galaxy Note 10 सीरीज को लॉन्च कर सकता हैसैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3.5mm हेड फोन जैक के बिना लॉन्च हो सकता हैडिवाइस में पावर की, Bixby और वॉल्यूम बटन नहीं होंगे

पिछले काफी समय से साउथ कोरियन कंपनी Samsung के गैलेक्सी नोट 10 की खबरें काफी चर्चा में है। फोन से जुड़ी कई लीक्स और अफवाहें अब तक सामने आ चुकी हैं। सैमसंग इस साल अगस्त में अपना Galaxy Note 10 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इससे पहले गैलेक्सी नोट 10 के कैमरा डिजाइन से जुड़े लीक्स ऑनलाइन देखने को मिले थे।

अब आई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3.5mm हेड फोन जैक के बिना लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी नोट 10 में फिजिकल बटन भी नहीं दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फोन में बिग डिस्प्ले और कई खास फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

खबरों की माने तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को दो साइज में लॉन्च कर सकती है। इसमें से एक डिवाइस रेगुलर साइज में आएगा और एक साइज थोड़ा छोटा होगा। रिपोर्ट में लिखा गया है कि डिवाइस में पावर की, Bixby और वॉल्यूम बटन नहीं होंगे।

Samsung Galaxy Note 10

Android Police के मुताबिक, सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन में इन ऑप्शन के स्थान पर कैपेसिटिव या टच सेंसिटिव एरिया होंगे, जो कि टैक्सचर्ड होंगे। वहीं, इससे पहले भी यह खबर आई थी कि Galaxy Note 10 बिना किसी बटन के आएगा।

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि, 'फिजिकल बटन्स को हटाने का एक बड़ा फायदा डिवाइस को इसलिए होता है क्योंकि इनके लिए अलग से कटआउट नहीं बनाने होते। ये कटआउट्स उस यूनीबॉडी एल्युमिनियम फ्रेम में सबसे कमजोर पॉइंट्स साबित होते हैं, जो ज्यादातर प्रीमियम डिवाइसेज में देखने को मिलता है।'

इससे पहले Oneplus ने भी अपने डिवाइस से हेडफोन जैक को रिमूव कर दिया था, जिसके बाद कंपनी को यूजर्स की काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। जहां कई प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में अब 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिल रहा है, सैमसंग की नोट सीरीज में अब तक हेडफोन जैक दिया जा रहा था। ऐसे में उम्मीद है कि सैमसंग अगले Galaxy Note 10 में हेडफोन जैक हटा दे। वहीं, ऐसा होने पर यूजर्स को यह बात निराश कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के बारे में पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिवाइस में UFS 3.0 स्टोरेज सपॉर्ट मिलेगा और यह LPDDR4X मेमोरी के साथ आ सकता है। अफवाहों और लीक्स की मानें तो यह डिवाइस 6.57 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 के होने की उम्मीद की जा रही है।

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यह सेटअप 40MP+28MP+20MP+8MP कैमरा सेंसर्स के साथ आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह दो स्क्रीन साइज में लॉन्च होगा और इसका एक मॉडल ट्रिपल कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।

टॅग्स :सैमसंग गैलेक्सीस्मार्टफोनमोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया