Samsung Galaxy A6+ हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ इस वेबसाइट पर लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 6, 2018 12:31 PM2018-07-06T12:31:23+5:302018-07-06T12:31:23+5:30

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए6 पल्स की कीमत में कटौतती की है। फोन में 2000 रुपये की कटौती की गई है।

Samsung Galaxy A6 Plus Smartphone Price Cut in India, available on Amazon and Paytm Mall | Samsung Galaxy A6+ हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ इस वेबसाइट पर लिस्ट

Samsung Galaxy A6+ हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ इस वेबसाइट पर लिस्ट

HighlightsSamsung Galaxy A6+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है3500 एमएएच की बैटरी है सैमसंग के इस फोन मेंSamsung Galaxy A6+ 25,990 रुपये में लॉन्च हुआ था

नई दिल्ली, 6 जुलाई: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A6+ को लॉन्च किया था। अब खबर है कि इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये कम किए हैं। कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 23,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर यूजर्स गैलेक्सी ए6 प्लस को Amazon.in और Paytm Mall से खरीद सकते हैं। इसी के साथ ही सैमसंग के आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन को पुरानी कीमत में ही लिस्ट किया गया है। लेकिन अगर आप Samsung Galaxy A6+ को पेटीएम से खरीदते हैं तो आपको 3,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy A6+ स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A6+ फोन में 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में काम करता है ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम। गैलेक्सी ए6 प्लस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसके टॉप पर मिलेगा सैमसंग एक्सपीरियंस।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi जल्द ही करेगी एक और धमाका, इन 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में रखेगी कदम

Samsung Galaxy A6+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जो 16+5 मेगापिक्सल वाला है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। रियर और फ्रंट सेटअप में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। साथ ही नया कैमरा ऐप बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर फीचर लेकर आया है।  हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है और पावर देती है 3500 एमएएच की बैटरी। 

इसे भी पढ़ें: Jio Phone से इस तरह अलग है Jio Phone 2, ये दो फीचर्स बनाते हैं इसे खास

सैमसंग ने दोनों ही फोन में प्रीलोडिड सेल्फी फ्लैश फीचर दिया है, जो सेल्फी के दौरान लाइट एक्सपोज़र को नियंत्रित करता है। हैंडसेट 'चैट ओवर वीडियो' फीचर से लैस है, जो यूज़र को वीडियो देखने के दौरान व्हाट्सऐप आदि पर रिप्लाई करने की सुविधा देता है।

Web Title: Samsung Galaxy A6 Plus Smartphone Price Cut in India, available on Amazon and Paytm Mall

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे