Xiaomi जल्द ही करेगी एक और धमाका, इन 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में रखेगी कदम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 6, 2018 11:50 AM2018-07-06T11:50:43+5:302018-07-06T11:50:43+5:30

Xiaomi इंडिया के प्रबंध ​निदेशक (एमडी) मनु कुमार जैन ने बताया कि, "हमें उम्मीद है कि इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक​ हम देश के 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में मौजूद होंगे।"

Xiaomi Company will step in offline market in 100 cities of india | Xiaomi जल्द ही करेगी एक और धमाका, इन 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में रखेगी कदम

Xiaomi जल्द ही करेगी एक और धमाका, इन 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में रखेगी कदम

Highlightsशाओमी अपनी मौजूदगी को 39 शहरों से बढ़ाकर 100 शहर तक पहुंचाने की योजना बना रही हैशाओमी के करीब 2,500 आउटलेट (खुदरा बिक्री केंद्रों) चल रहे हैं

नई दिल्ली, 6 जुलाई: ऑनलाइन बिक्री से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पैर जमाने वाली शाओमी इंडिया अब ऑफलाइन बाजार पर खास तौर पर ध्यान देने जा रही है। ध्यान केंद्रित कर लिया है। कम्पनी की योजना चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक ऑफलाइन बाजार में अपनी मौजूदगी को 39 शहरों से बढ़ाकर 100 शहर तक पहुंचाने की योजना है।

Xiaomi इंडिया के प्रबंध ​निदेशक (एमडी) मनु कुमार जैन ने बताया कि, "हमें उम्मीद है कि इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक​ हम देश के 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में मौजूद होंगे।"

इसे भी पढ़ें: Jio Phone से इस तरह अलग है Jio Phone 2, ये दो फीचर्स बनाते हैं इसे खास

उन्होंने बताया कि ​​​फिलहाल देश के 39 शहरों में शाओमी के करीब 2,500 आउटलेट (खुदरा बिक्री केंद्रों) चल रहे हैं। 100 शहरों के बाजारों में कदम रखने के बाद इन स्टोरों की तादाद दोगुनी बढ़कर 5,000 पर पहुंच सकती है।

जैन ने बताया, "अब हमारा लगभग 30 प्रतिशत स्मार्टफोन कारोबार ऑफलाइन बाजार के जरिये ​हो रहा है। एक साल पहले तक स्थिति एकदम अलग थी और तब हमारी कुल स्मार्टफोन बिक्री का पांच प्रतिशत से भी कम हिस्सा ऑफलाइन बाजार से आता था।"

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के तेजी से विस्तार का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2017-18 के दौरान देश में सभी कंपनियों के 12.5 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे। दिसंबर में खत्म होने वाले मौजूदा कैलेंडर वर्ष में यह तादाद बढ़कर 14 करोड़ स्मार्टफोन पर पहुंच सकती है।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio GigaFiber सिर्फ एक घंटे में बना देगा आपके घर को 'स्मार्ट होम'

जैन ने अनुमान जताया कि अगले चार-पांच साल में भारत का सालाना स्मार्टफोन बाजार 20 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट का हो जायेगा।

Web Title: Xiaomi Company will step in offline market in 100 cities of india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे