Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 3,595 रुपये का फायदा और 336GB डाटा फ्री
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 3, 2018 13:30 IST2018-03-03T13:30:02+5:302018-03-03T13:30:02+5:30
जियो अपने 4G हॉटस्पॉट जियोफाई के साथ फ्री डाटा और जियो वाउचर देना शुरू करेगी।

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 3,595 रुपये का फायदा और 336GB डाटा फ्री
नई दिल्ली, 3 मार्च। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को जल्द ही ज्यादा डाटा का लाभ देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कैशबैक ऑफर पेश की थी। एक बार फिर से कंपनी यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आ रही है। कंपनी अपने 4G हॉटस्पॉट जियोफाई के साथ फ्री डाटा और जियो वाउचर देना शुरू करेगी। आपको बता दें कि 1,999 रुपये वाले जियोफाई में यूजर्स को कुल 3,595 रुपये का फायदा मिलेगा।
JioFi खरीदने पर यूजर्स को मिलेगा ये फायदा
कंपनी ने अपने इस डिवाइस को लॉन्च के समय 1999 रुपये में उपलब्ध कराया था लेकिन पिछले साल इसकी कीमत घटाकर 999 रुपये कर दी थी। एक बार फिर से जियो ने इसकी कीमत 1,999 रुपये कर दी है। हालांकि, कंपनी अपने जियोफाई के नई कीमत के साथ यूजर को 1,295 रुपये का बंडल्ड डाटा और 2,300 रुपये के जियो वाउचर मिलेंगे। वहीं, एयरटेल ने भी अपने 4G हॉटस्पॉट की कीमत 999 रुपये कर दी थी।
इसे भी पढ़ें: Idea ने शुरू की अपनी VoLTE सर्विस, इन शहरों के यूजर्स को मिलेगा फायदा
कंपनी के इस आने वाले ऑफर के तहत, यूजर को 1,999 रुपये का जियोफाई खरीदने पर 1,295 रुपये का डाटा मिलेगा। इसके तहत यूजर 1.5 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी वाले प्लान का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जियो देगा यूजर्स को तीन रिचार्ज पर ऑप्शन
आपको बता दें कि यूजर्स को जियो के पहले तीन रिचार्ज पर ऑप्शन मिलेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अलग-अलग डाटा का फायदा और वैलिडिटी वाले प्लान का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है ऑप्शन को...
* पहले वाले ऑप्शन में जियो 1.5GB डाटा 4G नेटवर्क स्पीड पर देगा जो 8 महीने के लिए वैध होंगे।
* दूसरे ऑप्शन में 6 महीने के लिए 2GB डाटा यूजर्स को मिलेगा।
* तीसरे ऑप्शन के तहत यूजर्स को 4 महीने की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को हर रोज 3GB डाटा मिलेगा।
जियो देगी यूजर्स को शॉपिंग वाउचर फ्री
इन तीनों रिचार्ज ऑप्शन में जियो 336 जीबी डाटा और 99 रुपये की जियो प्राइम मेंबरशिप फ्री दे रहा है। इसके अलावा कंपनी 2300 रुपये के शॉपिंग वाउचर भी फ्री दे रही है, जिसमें पेटीएम, AJio और रिलायंस डिजिटल जैसे स्टोर्स शामिल हैं। कस्टमर्स को 800 रुपये का कैशबैक वाउचर पेटीएम से मिलेगा, जिसे कम से कम दो फ्लाइट बुकिंग पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें: Amazon ने शुरू की नई सर्विस, आपकी एक आवाज में प्ले होंगे आपके फेवरेट गाने
AJio वाउचर की बात करें, तो इसमें 1500 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये की छूट होगी। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल वाउचर में 1,000 रुपये का वाउचर इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये सभी कूपन माय जियो ऐप पर कस्टमर्स के जियोफाई अकाउंट पर देखे जा सकेंगे। इस 1,295 रुपये का डाटा और 2,300 रुपये के जियो वाउचर के लिए यूजर्स को सिर्फ 1,999 रुपये का जियोफाई खरीदना होगा।
बता दें कि ये ऑफर सभी रिलायंस रिटेल स्टोर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com पर उपलब्ध है। बता दें कि रिलायंस जियो ने ने पिछले साल जियोफाई 4G हॉटस्पॉट की कीमत 1,999 रुपये से कम कर 999 रुपये कर दी थी। वहीं, जियो की प्रतिद्वंदि कंपनी भारती एयरटेल ने भी अपने 4G हॉटस्पॉट की कीमत 999 रुपये कर दी थी। अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि एयरटेल अपने 4G हॉटस्पॉट के साथ क्या ऑफर पेश करती है।

