अमेजन पर शुरू हुई Jio फोन की बिक्री, इतने का मिल रहा कैशबैक ऑफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 17, 2018 12:20 PM2018-02-17T12:20:15+5:302018-02-17T12:25:18+5:30

यूजर्स इस फोन 3 साल के सिक्यॉरिटी डिपॉज़िट के साथ अमेजन इंडिया से 1,500 रुपये में खरीद सकते हैं।

Jio Phone Now Available to Buy Amazon India, know more offers | अमेजन पर शुरू हुई Jio फोन की बिक्री, इतने का मिल रहा कैशबैक ऑफर

अमेजन पर शुरू हुई Jio फोन की बिक्री, इतने का मिल रहा कैशबैक ऑफर

Highlightsजियो का लोकप्रिय 'इंडिया का स्मार्टफोन' फोन अब अमेजन पर भी बिकेगा3 साल के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के साथ इसे 1,500 रुपये में खरीदा जा सकता हैहाल में फोन में दिया गया था खास फेसबुक ऐप

रिलायंस जियो के फोन 'इंडिया का स्मार्टफोन' को यूजर्स अब ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकेंगे। इससे पहले जियो फोन को सिर्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो वेबसाइट, मायजियो ऐप और रिलायंस जियो के पार्टनरशिप वाले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इस फोन को यूजर्स अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

यूजर्स इस फोन 3 साल के सिक्यॉरिटी डिपॉज़िट के साथ अमेजन इंडिया से 1,500 रुपये में खरीद सकते हैं। यूजर्स अगर 3 साल बाद इस फोन को वापस करते हैं तो उन्हें डिपॉजिट के न वापस मिल जाएंगे। यूजर को अपने आधार कार्ड और फोन के असल डिब्बे के साथ अपने करीबी रिलायंस डिजिटल स्टोर या जियो पार्टनर स्टोर जाकर फोन को ऐक्टिवेट कराना होगा।

इसे भी पढ़ें: जियो से भी धमाकेदार ऑफर दे रही है यह कंपनी, मात्र 9 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डाटा फ्री

जियो फोन पर अमेजन दे रहा ऑफर

अमेजन कंपनी रिलायंस जियो फोन पर एक एक्सक्लूसिव ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत अमेजन पे बैलेंस के जरिए जियो फोन खरीदने पर यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अमेजन पे से मोबाइल रीचार्ज कराने पर यूजर को 50 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

जियो फोन के फीचर्स

जियो फोन में 17 बटन वाला की-पैड दिया है। वहीं, फोन में ऊपर की ओर स्पीकर और 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन के ऊपर बायीं ओर एक LED दी है, जो टॉर्च का काम करती है। फोन के बैक साइड में 2 मेगापिक्सल का कैमरा और एक स्पीकर मौजूद है। वहीं, बॉटम में एक माइक्रो USB कनेक्टर के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है।

जियो फोन में कर सकेंगे फेसबुक ऐप का इस्तेमाल

हाल में ही जियो फोन यूजर को खास फेसबुक ऐप उपलब्ध करवाया गया है, जिसके बाद जियो फोन के यूजर भी आम स्मार्टफोन की तरह इसमें फेसबुक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मोटो जेड2 फोर्स स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा और 6GB रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

जियो ने 49 रुपये का टैरिफ प्लान किया जारी

कंपनी के 49 रुपये के इस टैरिफ प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। यूजर्स को इस प्लान के तहत 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट सर्विस बंद नहीं होगी और इसकी स्पीड 64kbps की हो जाएगी। इसके साथ ही, यूजर्स फ्री SMS, कॉलिंग, रोमिंग के साथ जियो ऐप्स की सर्विस की सुविधा ले पाएंगे।

Web Title: Jio Phone Now Available to Buy Amazon India, know more offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे