Reliance Jio ने लॉन्च किया 99 रुपये का प्लान, जानें अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा क्या है खास
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 21, 2018 17:10 IST2018-07-21T17:10:22+5:302018-07-21T17:10:22+5:30
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा ये प्लान उनके लिए है जिन्हें कम डेटा की जरूरत पड़ती है। इस प्लान के जरिए उन्हें पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत तक मासिक बचत होगा। इस प्लान को मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ लॉन्च किया गया था।

Reliance Jio ने लॉन्च किया 99 रुपये का प्लान, जानें अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा क्या है खास
नई दिल्ली, 21 जुलाई: रिलायंस जियो ने नए ऑफर का ऐलान कर दिया है। ये ऑफर उनके लिए है जो जियो फोन यूज करते हैं। इस नए प्लान की कीमत मात्र 99 रुपये है। इस प्लान के तहत जियो फोन यूजर्स को प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉल्स, 500MB हाई स्पीड इंटरनेट और 300 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। इस ऑफर की वैधता 28 दिनों के लिए होगा।
Reliance Jio के प्रवक्ता ने कहा ये प्लान उनके लिए है जिन्हें कम डेटा की जरूरत पड़ती है। इस प्लान के जरिए उन्हें पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत तक मासिक बचत होगा। इस प्लान को मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़ें: Vodafone के इस रिचार्ज प्लान में हुआ खास बदलाव, अब मिलेगा 84 दिनों के लिए 235 GB डेटा
इसके अलावा Jio Phone यूजर्स के लिए दो और प्लान लाए गए हैं। इन प्लान की कीमत 49 रुपये और 153 रुपये हैं। 49 रुपये के प्लान में 1 जीबी डेटा और 50 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। 153 रुपये के प्लान को देखें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। बता दें कि दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। ये ऑफर 28 दिनों के लिए वैध होगा।
ये भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में 126 GB डाटा के साथ मिलेंगे और भी बहुत से फायदे
हालांकि जियो के 99 रुपये के प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर नहीं दिखाया जा रहा है लेकिन कंपनी ने इस प्लान की जानकारी अपने प्रेस स्टेटमेंट में दी थी।
- विक्रमादित्य सिंह सोलंकी
