Jio के इस प्लान में 126 GB डाटा के साथ मिलेंगे और भी बहुत से फायदे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 20, 2018 12:01 PM2018-07-20T12:01:39+5:302018-07-20T12:01:39+5:30

2016 में जिओ ने लॉन्च होते ही कम दाम ज्यादा फायदा का ट्रेंड शुरू कर दिया था। अब यह ट्रेंड इतना बढ़ गया की BSNL, Airtel,Vodafone जैसी सरकारी और गैरसरकारी कंपनियां भी इस ट्रेंड में  शामिल हो गयी हैं।

Jio is offering 126 GB data at just rs 399 prepaid plan | Jio के इस प्लान में 126 GB डाटा के साथ मिलेंगे और भी बहुत से फायदे

Jio के इस प्लान में 126 GB डाटा के साथ मिलेंगे और भी बहुत से फायदे

Highlightsजियो के इस प्लान में यूजर्स को 126 जीबी डेटा मिलता हैरोजाना 1.5 GB डेटा और साथ ही साथ रोजाना के 100 एसएमएस

नई दिल्ली, 20 जुलाई: इन दिनों टेलीकॉम मार्किट में कम दाम ज्यादा फायदा ट्रेंड में है। इस ट्रेंड की शुरुआत की जिओ ने। जी हाँ 2016 में जिओ ने लॉन्च होते ही कम दाम ज्यादा फायदा का ट्रेंड शुरू कर दिया था। अब यह ट्रेंड इतना बढ़ गया की BSNL, Airtel,Vodafone जैसी सरकारी और गैरसरकारी कंपनियां भी इस ट्रेंड में  शामिल हो गयी हैं।

देखा जाए तो रोज ही यह कंपनियां अपने नए-नए प्लान्स पेश करती रहती हैं। इन प्लान्स में बहुत से फायदे मिल रहे होते हैं लेकिन यूसर्स को इसकी जानकारी कम ही होती है। 

ये भी पढ़ें: जानें कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ती कीमत पर डेटा, ये हैं कुछ खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Jio यूजर्स के लिए भी एक खुशखबरी है, Jio कंपनी भी ऐसा ही एक प्लान लेकर आई है जिसमें यूजर्स को बहुत से फायदे मिलेंगे लेकिन शायद इसकी जानकारी अभी लोगों को कम ही होगी।

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 126 जीबी डाटा दिया जाता है जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होती है। जियो के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है।

कंपनी के इस 399 रुपये के प्लान में  यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड कालिंग, रोजाना 1.5 GB डेटा और साथ ही साथ रोजाना के 100 एसएमएस वो भी 84 दिनों के लिए।

ये भी पढ़ें: BSNL का धमाकेदार प्लान, यूजर्स को मिलेगा मात्र 39 रुपये में अनलिमिटेड कॉल-100 SMS

अगर आप जियो यूजर हैं और आपको जियो की ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो फिर यह प्लान आपके लिए ही है। जिसमे यूजर्स को जियो ऐप इस्तेमाल करने की सभी प्रकार की प्रमुख सुविधा मिलती है।

Web Title: Jio is offering 126 GB data at just rs 399 prepaid plan

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे