चीनी कंपनी रियलमी के एक नहीं बल्कि दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को आज खरीदने का मौका है। कंपनी आज रियलमी एक्स (Realme X) और रियलमी 3i (Realme 3i) की बिक्री करने वाली है। फोन्स को फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा। रियलमी एक्स और रियलमी 3i की बिक्री आज दोपहर 12 बजे की जाएगी।
दोनों ही स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ये दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। बता दें कि Realme X एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जबकि रियलमी 3आई एक बजट स्मार्टफोन है।
रियलमी X की कीमत
Realme X की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है। दूसरे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। डिवाइस का एक और स्पाइडर मैन एडिशन भी लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत (8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज) 20,999 रुपये है।
रियलमी 3i की कीमत
अब बात Realme 3i की तो भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। वहीं 4GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट के अलावा यह फोन कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फोन डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है।
रियलमी X ऑफर्स
दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली इस सेल में 1500 रुपये मोबिक्विक कैश और 7,000 रुपये के जियो बेनिफिट्स मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दे रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
रियलमी 3i ऑफर्स
इस फोन पर 5,750 रुपये का कैशबैक दे रहा है जिसमें 100 रुपये के 22 कूपन भी मिलते हैं। इसके अलावा मेक माय ट्रिप, मिंत्रा और जूमकार के 4,800 रुपये के वाउचर्स भी मिलते हैं। इन कूपन का इस्तेमाल 299 रुपये के रिचार्ज पर किया जा सकता है।
Realme X के फीचर्स
पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन में 6.53 इंच का बिना नॉच वाला FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2% है। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रटेक्टेड भी है। यह स्मार्टफोन दो कलर (पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू) में मिलेगा। कैमरा की बात करें तो Realme X के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में फ्लैगशिप Sony IMX586 सेंसर दिया गया है।
Realme 3i के फीचर्स
रियलमी 3i स्मार्टफोन में 6.22 इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.30% है। यह स्मार्टफोन डायमंड-कट डिजाइन के साथ आया है। Realme 3i स्मार्टफोन डायमंड ब्लू, डायमंड रेड, डायमंड ब्लैक कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में आप 21 घंटे की वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं।