स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फोन Realme 5s को लॉन्च किया था। बता दें कि रियलमी 5 का यह अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी के आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी।
फोन की खासियतों की अगर बात करें तो Realme 5s के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है। रियलमी 5एस में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अगर आप रियलमी के स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास यह अच्छा मौका है। तो आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Realme 5s की कीमत
कंपनी ने इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। 4 जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 10,999 रुपये। वहीं, ग्राहक इस फोन को क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।
ऑफर्स की बात करें तो फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का विकल्प मौजूद है। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर 7000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा Flipkart से फोन खरीदने पर कई बैंकिंग ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Realme 5s की स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है, जिसकी स्पीड 2.0GHz है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस दिया है।
कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी आईसोसेल सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिकस्ल का पोर्ट्रेट कैमरा है। साथ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।