मौजूदा समय में स्मार्टफोन खरीदते वक्त यूजर्स सबसे पहले कैमरे की जानकारी लेता है। स्मार्टफोन में कैमरा एक ऐसा फीचर है जिसके साथ यूजर्स को समझौता नहीं करना चाहते हैं। वहीं, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां यूजर्स की डिमांड को देखते हुए बाजार में इस समय अच्छे क्वालिटी वाले कैमरा स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं। स्मार्टफोन से कैमरा खींचने के बाद भी उन्हें एडिट करने की जरूरत होती है। ऐसे में यूजर्स फोटो को और ज्यादा खास बनाने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप्स की मदद लेते हैं।
इन ऐप्स की मदद से फोटो को एडिट करने के अलावा आप फोटो क्लिक भी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल न सिर्फ आप तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं बल्कि बेहतर डिजाइन देने के लिए भी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो में मनचाहा बदलाव कर सकते हैं।
Affinity Photo
एफिनिटी फोटो कई फिल्टर लेयर्स उपलब्ध कराता है जिसके जरिए आप फोटो को कई अलग-अलग ढंग में पेश कर सकते हैं। इसकी मदद से फोटो को लाइव एडजेस्टमेंट भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक फ्री ऐप नहीं है।
एफिनिटी फोटो एक मजबूत डिजाइन ऐप है। यह एक बेहतर डिजाइनिंग वाला ऐप है जिसके जरिये आप अपनों फोटो को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को अवार्ड भी मिल चुका है जिसकी बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ गई। इस ऐप को आप मैक या विंडोज पर फोटोज का काम करते है तो, यह एक बेहतर ऐप साबित हो सकता हैं। फोटोशोप की जगह आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
GIMP (Further Down the Road)
GIMP फिलहाल 2.8 के साथ 2.9 वर्जन में उपलब्ध है। हालांकि इसके 3.2 वर्जन को जल्द ही नए सेट फिल्टर और एडजेस्टमेंट के साथ पेश किया जाएगा। यह डिफॉल्ट रूप से सिंगल विंडो मोड में ओपन होता है। इस ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटोशॉप के अल्टरनेटिव में आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक शानदार ऐप है जिसका इस्तेमाल अपनी फोटो को एडिट करने के लिए कार सकते हैं। इस एप में कुछ G'MIC लाइब्रेरी की शानदार फिल्टर दिए गए हैं जो आपकी तस्वीर को और प्रभावी बनाते हैं।
Pencilsheep
यह एक फोटो एडिटर ऐप है जिसके जरिये यूजर्स अपनी फोटो को और अच्छा बना सकते हैं। इसमें कई फोटो फिल्टर्स दिए गए हैं। इसमें एक कॉपी स्टैंप टूल है, डिसटॉर्ट टूल है, वंड टूल और शार्प या सॉफ्ट टूल दिया गया है। यह एप्लिकेशन पूरी तरह से फ्री और क्रॉस प्लेटफॉर्म है। पेंसिलशेप में कोई ड्राइंग टूल मौजूद नहीं है। हालांकि इसमें पेन ब्रश का ऑप्शन मौजूद है, इससे आप अपनी फोटो को एक अलग लुक दे सकते हैं।
Pixeluvo
पिक्सेलुवो एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल्ल इमेज एडिटर है। जिसमें काफी अच्छे टूल्स के कलेक्शन दिए गए हैं। इसक अलावा इस ऐप में कुछ बेहतरीन फीचर मौजूद है जैसे- रिटचिंग पोर्ट्रेट्स, स्किन सॉफ्टेनिंग फिल्टर और एक बेहतर मास्किन सिस्टम टूल इसमें दिए गए हैं। पिक्सेलुवो का एक सबसे खास फीचर "क्विक कलर" टूल है, जिससे आप अपनी तस्वीर में कई तरह के रंगों का इस्तेमाल कर अपनी फोटो को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
इस ऐप की एक खासियत है कि जब आप एलिप्स सिलेक्ट या बॉक्स सिलेक्ट टूल का प्रयोग करते है तो आप अपनी तस्वीर के आकार को रिसाइज हैंडल्स के साथ बदल सकते हैं। यह फ्री ऐप नहीं है।