लाइव न्यूज़ :

फोटो को बनाना चाहते हैं शानदार तो ये फ्री एडिटिंग ऐप्स आएंगे आपके काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 6, 2018 16:14 IST

ऐसे कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो में मनचाहा बदलाव कर सकते हैं।

Open in App

मौजूदा समय में स्मार्टफोन खरीदते वक्त यूजर्स सबसे पहले कैमरे की जानकारी लेता है। स्मार्टफोन में कैमरा एक ऐसा फीचर है जिसके साथ यूजर्स को समझौता नहीं करना चाहते हैं। वहीं, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां यूजर्स की डिमांड को देखते हुए बाजार में इस समय अच्छे क्वालिटी वाले कैमरा स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं। स्मार्टफोन से कैमरा खींचने के बाद भी उन्हें एडिट करने की जरूरत होती है। ऐसे में यूजर्स फोटो को और ज्यादा खास बनाने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप्स की मदद लेते हैं।

इन ऐप्स की मदद से फोटो को एडिट करने के अलावा आप फोटो क्लिक भी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल न सिर्फ आप तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं बल्कि बेहतर डिजाइन देने के लिए भी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो में मनचाहा बदलाव कर सकते हैं।

Affinity Photo

एफिनिटी फोटो कई फिल्टर लेयर्स उपलब्ध कराता है जिसके जरिए आप फोटो को कई अलग-अलग ढंग में पेश कर सकते हैं। इसकी मदद से फोटो को लाइव एडजेस्टमेंट भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक फ्री ऐप नहीं है।

एफिनिटी फोटो एक मजबूत डिजाइन ऐप है। यह एक बेहतर डिजाइनिंग वाला ऐप है जिसके जरिये आप अपनों फोटो को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को अवार्ड भी मिल चुका है जिसकी बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ गई। इस ऐप को आप मैक या विंडोज पर फोटोज का काम करते है तो, यह एक बेहतर ऐप साबित हो सकता हैं। फोटोशोप की जगह आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

GIMP (Further Down the Road)

GIMP फिलहाल 2.8 के साथ 2.9 वर्जन में उपलब्ध है। हालांकि इसके 3.2 वर्जन को जल्द ही नए सेट फिल्टर और एडजेस्टमेंट के साथ पेश किया जाएगा। यह डिफॉल्ट रूप से सिंगल विंडो मोड में ओपन होता है। इस ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटोशॉप के अल्टरनेटिव में आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक शानदार ऐप है जिसका इस्तेमाल अपनी फोटो को एडिट करने के लिए कार सकते हैं। इस एप में कुछ G'MIC लाइब्रेरी की शानदार फिल्टर दिए गए हैं जो आपकी तस्वीर को और प्रभावी बनाते हैं।

Pencilsheep

यह एक फोटो एडिटर ऐप है जिसके जरिये यूजर्स अपनी फोटो को और अच्छा बना सकते हैं। इसमें कई फोटो फिल्टर्स दिए गए हैं। इसमें एक कॉपी स्टैंप टूल है, डिसटॉर्ट टूल है, वंड टूल और शार्प या सॉफ्ट टूल दिया गया है। यह एप्लिकेशन पूरी तरह से फ्री और क्रॉस प्लेटफॉर्म है। पेंसिलशेप में कोई ड्राइंग टूल मौजूद नहीं है। हालांकि इसमें पेन ब्रश का ऑप्शन मौजूद है, इससे आप अपनी फोटो को एक अलग लुक दे सकते हैं।

Pixeluvo

पिक्सेलुवो एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल्ल इमेज एडिटर है। जिसमें काफी अच्छे टूल्स के कलेक्शन दिए गए हैं। इसक अलावा इस ऐप में कुछ बेहतरीन फीचर मौजूद है जैसे- रिटचिंग पोर्ट्रेट्स, स्किन सॉफ्टेनिंग फिल्टर और एक बेहतर मास्किन सिस्टम टूल इसमें दिए गए हैं। पिक्सेलुवो का एक सबसे खास फीचर "क्विक कलर" टूल है, जिससे आप अपनी तस्वीर में कई तरह के रंगों का इस्तेमाल कर अपनी फोटो को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।

इस ऐप की एक खासियत है कि जब आप एलिप्स सिलेक्ट या बॉक्स सिलेक्ट टूल का प्रयोग करते है तो आप अपनी तस्वीर के आकार को रिसाइज हैंडल्स के साथ बदल सकते हैं। यह फ्री ऐप नहीं है।

टॅग्स :ऐपएंड्रॉयड स्मार्टफोनआईओएसस्मार्टफोनऐपस्टोरगूगल प्ले स्टोरटेक न्यूज़टेक्नोलॉजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

क्राइम अलर्टऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला: अभिनेता प्रकाश राज से एसआईटी की पूछताछ, कहा- कोई भुगतान नहीं लिया और खुद को अलग किया

कारोबारभारतीय ग्राहक पर राज, 102.5 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई?, आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने तोड़े रिकॉर्ड, मारुति सुजुकी का लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया