लाइव न्यूज़ :

OnePlus का Smart TV अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 19, 2019 11:24 IST

पिछले कुछ महीनों से OnePlus अपने टीवी को लेकर काफी चर्चा में है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इसे OnePlus TV के नाम से ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके लोगो से भी पर्दा उठा दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देवनप्लस अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज को सबसे पहले भारत में लॉन्च कर सकता हैOnePlus कंपनी अपने टीवी को 4 स्क्रीन साइज में लॉन्च करने वाली हैवनप्लस अपने स्मार्ट टीवी को फुल एचडी और QHD रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है

चीनी कंपनी OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्ट टीवी को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है। स्मार्टफोन कंपनी अपने पॉपुलर फोन्स के बाद अब Smart TV इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि दुनियाभर में वनप्लस को शानदार और बेस्ट परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है।

पिछले कुछ महीनों से OnePlus अपने टीवी को लेकर काफी चर्चा में है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इसे OnePlus TV के नाम से ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके लोगो से भी पर्दा उठा दिया गया है। लोगो के जारी के होने के बाद कहा जा रहा है कि कंपनी वनप्सल टीवी को जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है।

oneplus-smart-tv-logo

आने वाले OnePlus TV में क्या फीचर्स मौजूद होंगे फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इसी बीच टीवी को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। इसके जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है।

भारत में होगा सबसे पहले लॉन्च

वनप्लस कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है। कंपनी के प्रॉडक्ट को भारतीय यूजर्स की ओर से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि वनप्लस अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज को सबसे पहले भारत में लॉन्च करे। इसके साथ ही कंपनी इस टीवी को यूएस, चीन और कनाडा में भी लॉन्च करेगी।

OnePlus TV आएगा 4 साइज में

खबर है कि कंपनी अपने टीवी को 4 स्क्रीन साइज में लॉन्च करने वाली है। ब्लूटूछ सर्टिफिकेशन के मुताबिक OnePlus TV 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में आ सकता है। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि 75 इंच स्क्रीन वाले मॉडल केवल यूएस और चीन में लॉन्च किया जाएगा। जहां तक इसके ऑफिशियल लॉन्च की बात है तो कंपनी इसे अगले महीने यानी कि सितंबर में लॉन्च कर सकती है।

oneplus-tv

वनप्लस अपने स्मार्ट टीवी को फुल एचडी और QHD रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है। QHD डिस्प्ले की बात करें तो यह 65 इंच और 75 इंच वाले वेरिएंट में दिया जा सकता है।

वॉयस कंट्रोल से होगा लैस साथ में मिलेगा कैमरा

वनप्लस टीवी को यूजर्स के लिए आसान बनाने के लिए इसमें गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) वॉइस कंट्रोल दिया जा सकता है। इतना ही नहीं कंपनी इस टीवी में इंटीग्रेटेड कैमरा भी देगी जिसे बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। वनप्लस टीवी के सभी मॉडल ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ आएंगे।

कम कीमत में देगा जबरदस्त टक्कर

वनप्लस ने फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि Smart TV को किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रीमियम स्मार्ट टीवी की कीमत की शुरुआत 50,000 रुपये के आसपास से हो सकती है।

बता दें कि हाल ही में Xiaomi ने भी अपनी को बढ़ाते हुए भारत में 45,000- 50,000 रुपये से कम के सेगमेंट में अपना एक Mi टीवी लॉन्च किया है। इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वनप्लस का टीवी भी इसे रेंज में लॉन्च किया जाए।

टॅग्स :वनप्लसस्मार्ट टीवीगूगल असिस्टेंट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगूगल ने एंड्रॉयड ऐप स्टोर से इन ऐप्स को किया डीलिस्ट, जानें क्या है इनके पीछे की वजह, ओनर्स ने किए ये कमेंट्स

कारोबारGoogle Layoffs: गूगल ने खर्च कम करने के लिए की छंटनी, कंपनी से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला

टेकमेनिया4 अप्रैल को OnePlus ला रहा है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Nord CE 3 Lite

टेकमेनियागूगल को झटका! Apple जल्द अपने फोन में ला सकता है खुद का नया सर्च इंजन, Google को होगा करोड़ो का नुकसान, एपल देगा अल्फाबेट कंपनी को सीधा टक्कर

टेकमेनियाOnePlus Nord 2 5G हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत, फीचर्स और सभी दूसरी डिटेल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया