लाइव न्यूज़ :

OnePlus Nord 2 5G हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत, फीचर्स और सभी दूसरी डिटेल

By वैशाली कुमारी | Updated: July 23, 2021 11:52 IST

नया OnePlus Nord 2 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Realme, Poco और अन्य के फोन को टक्कर देगा। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने कहा है, कि नॉर्ड 2 5G वनप्लस नॉर्ड से ज्यादा एडवांस फोन है।

Open in App
ठळक मुद्देOnePlus Nord 2 5G नॉर्ड सीरीज का नया और  किफायती स्मार्टफोन हैOnePlus Nord 2 5G (6GB+128GB) अगस्त में 27,999 रुपये (नीला रंग) में उपलब्ध होगा OnePlus Nord 2 5G की खरीद पर, ग्राहक को 3 महीने का Spotify प्रीमियम मुफ्त मिलेगा

नया किफायती फ्लैगशिप OnePlus फोन-- OnePlus Nord 2 5G- आ गया है। नया OnePlus Nord 2 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Realme, Poco और अन्य के फोन को टक्कर देगा। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने कहा है, कि नॉर्ड 2 5G वनप्लस नॉर्ड से ज्यादा एडवांस फोन है। यहां आपको बता रहे हैं OnePlus Nord 2 5जी के कुछ खास फीचर्स के बारे में। 

वनप्लस नॉर्ड 2 5जी स्मार्टफोन में नया क्या है? 

OnePlus Nord 2 5G नॉर्ड सीरीज़ का नया और  किफायती फ्लैगशिप है। यह OnePlus Nord की जगह लेता है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। नॉर्ड 2 5जी मीडियाटेक चिपसेट के साथ आने वाला पहला वनप्लस फोन है, जो बेहतर कैमरा, नया डिजाइन और डुअल सिम 5जी सपोर्ट करता है। 

OnePlus Nord 2 5G की कीमत क्या है? 

OnePlus Nord 2 5G (6GB+128GB) की कीमत 27,999 रुपये (नीला रंग) है और ये अगस्त 2021 से उपलब्ध है। OnePlus Nord 2 5G (8GB+128GB) की कीमत 29,999 रुपये (नीला, ग्रे रंग) है और ये 28 जुलाई, 2021 से उपलब्ध होगा। वहीं, OnePlus Nord 2 5G (12GB+256GB) 24,999 रुपये (ब्लू, ग्रे, ग्रीन) 28 जुलाई, 2021 से उपलब्ध है। ग्रीन कलर वेरिएंट अगस्त में उपलब्ध होगा।  

OnePlus Nord 2 5G के लॉन्च ऑफर्स क्या हैं? 

खरीदार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर पर ईएमआई लेनदेन पर 3 और 6 महीने के लिए 1000 रुपये की तत्काल छूट और नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। OnePlus Nord 2 5G पर स्विच करें और अपने पिछले स्मार्टफोन लाकर तत्काल 1000 रुपये की छूट प्राप्त करें।

ऑफर 26 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक वैध है। वनप्लस डॉट इन या वनप्लस स्टोर ऐप से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1,499 रुपये में वनप्लस बैंड खरीद पायेंगे। OnePlus Nord 2 5G यूज़र्स जो अपने स्मार्टफ़ोन पर रेड केबल क्लब के लिए साइन अप करते हैं, वे 31 अगस्त 2021 से पहले साइन अप करने पर रेड केबल केयर प्लान (रेड केबल प्रो के तहत) के साथ अतिरिक्त 1TB क्लाउड स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके साथ OnePlus Nord 2 5G की खरीद पर, ग्राहक को 3 महीने का Spotify प्रीमियम मुफ्त मिलेगा। वे इस ऑफर का लाभ अपने रेड केबल क्लब प्लेटफॉर्म के जरिए 3,2021 सितंबर से ले सकते हैं। oneplus.in और वनप्लस स्टोर ऐप के नए यूजर्स वेलकम गिफ्ट वाउचर का उपयोग करके 500 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। ​ 

वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में कौन सा प्रोसेसर है? 

OnePlus Nord 2 5G एक MediaTek डाइमेंशन 1200 चिपसेट द्वारा संचालित है। OnePlus Nord 2 5G के प्रमुख स्पेक्स में शामिल हैं- 6.43-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 6GB/8GB/12GB रैम 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा 32MP का फ्रंट कैमरा एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम WarpCharge 65 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी।

OnePlus Nord 2 5G और OnePlus Nord CE 5G में क्या अंतर क्या हैं? 

OnePlus Nord 2 5G बेहतर कैमरे प्रदान करता है। वहीं, OnePlus Nord CE 5G की तुलना में फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंशन 1200-AI चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

OnePlus Nord 2 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, F1.88 अपर्चर के साथ 8MP और 2MP सेकेंडरी सेंसर हैं। Sony IMX615 सेंसर के साथ 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। 

Oneplus Nord CE 5G में फास्ट चार्जिंग की क्षमता कितनी है? 

डिवाइस में WarpCharge 65 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,500mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 35 मिनट से भी कम समय में 0-100% चार्ज हो जाती है। OnePlus Nord 2 5G तीन कलर ऑप्शन- ब्लू हेज़, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स में आता है। ग्रीन वुड्स वैरिएंट केवल 12GB रैम वैरिएंट के साथ उपलब्ध है।

वनप्लस नॉर्ड 2 5जी (8 जीबी और 12 जीबी वेरिएंट- ब्लू हेज़ और ग्रे सिएरा) मौजूदा रेड केबल क्लब सदस्यों के लिए 26 जुलाई और 27 जुलाई को वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर रेड केबल फर्स्ट सेल के जरिए उपलब्ध होगा। मार्केट में यह 28 जुलाई, 2021 से उपलब्ध होगा।

टॅग्स :वनप्लसमोबाइलस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया