सिर्फ 2,987 रुपये में खरीदें नोकिया का 13,499 रुपये वाला यह लेटेस्ट स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 9, 2018 01:51 PM2018-03-09T13:51:29+5:302018-03-09T13:51:29+5:30

नोकिया 6 को खास फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस के साथ मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया था।

nokia 6 android smartphone in just rs 2987 in exchange offer on amazon | सिर्फ 2,987 रुपये में खरीदें नोकिया का 13,499 रुपये वाला यह लेटेस्ट स्मार्टफोन

सिर्फ 2,987 रुपये में खरीदें नोकिया का 13,499 रुपये वाला यह लेटेस्ट स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 9 मार्च। फिनलैंड की कंपनी Nokia ने पिछले साल एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया था। कंपनी ने अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 6 के जरिए भारतीय बाजार में कदम रखा था। नोकिया 6 को खास फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया गया था। साथ ही, इसे मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया था। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। आपको बता दें कि Nokia 6 को आप महज 2,987 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi का नया स्मार्टफोन भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, Redmi 5 होने की आशंका

इस स्मार्टफोन की कीमत में पहले कटौती कर दी गई है। वहीं, अमेजन साइट में भी इसे कम कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। लेकिन, अब आप इस फोन को महज 2,987 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस शानदार फोन को इतने कम पैसों में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि नोकिया 6 की असली कीमत 17,199 रुपये है। जिस पर अमेजन ने कटौती करते हुए 14,999 रुपये में इस फोन को लिस्ट किया था। वही, फोन को लेटेस्ट प्राइस 13,499 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।

Amazon दे रहा Nokia 6 पर 22 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट

दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर नोकिया 6 पर 22 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी, फोन पर आपको सीधे 3,700 रुपये का फायदा होगा। हालांकि, नया नोकिया 6 खरीदने के लिए यूजर्स को 13,499 रुपये का भुगतान करना होगा। अमेजन नोकिया 6 स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

नोकिया 6 पर अधिकतम 10,512 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यानी, आप अपने पुराने फोन के बदले नया नोकिया 6 को एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं। इस तरह आपको नोकिया 6 सिर्फ 2,987 रुपये में मिल सकता है।

हालांकि, अगर आप 10,512 रुपये का डिस्काउंट चाहते हैं तो आपको किसी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सचेंज में देना होगा।

इसे भी पढ़ें: Asus ने 17 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया ROG Strix लैपटॉप, जानें फीचर्स

Nokia 6 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 6 एक डुअल सिम के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड नोगट के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, बाद में इसमें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट दिया गया। 5.5 इंच वाली एचडी स्क्रीन के साथ आने वाले नोकिया 6 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नोकिया 6 में तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी का स्टोरेज भी मिलता है। इसके अलावा 128 जीबी तक इसकी मेमोरी को कार्ड के जरिए से बढ़ा भी सकते हैं। वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें तीन हजार एमएएच की बैटरी दी गई है।

Web Title: nokia 6 android smartphone in just rs 2987 in exchange offer on amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे