Xiaomi का नया स्मार्टफोन भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, Redmi 5 होने की आशंका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 9, 2018 12:16 PM2018-03-09T12:16:12+5:302018-03-09T12:16:12+5:30

कंपनी ने लाइव स्ट्रीम के खत्म होने से पहले शाओमी ने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने का खुलासा किया।

Xiaomi confirms that launching a 'compact powerhouse' smartphone, expected redmi 5 on march 14 | Xiaomi का नया स्मार्टफोन भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, Redmi 5 होने की आशंका

Xiaomi का नया स्मार्टफोन भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, Redmi 5 होने की आशंका

Highlights शाओमी ने Xiaomi Mi TV 4A टीवी के 2 वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच को लॉन्च किया है।इस वीडियो में स्मार्टफोन के रियर पर एक कैमरा बंप है जैसा कि रेडमी 5 में देखा गया था।

चीन की स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से हाल ही में Xiaomi Mi TV 4A टीवी को भारत में लॉन्च किए जाने के बाद ये खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। शाओमी ने Xiaomi Mi TV 4A टीवी के 2 वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच को लॉन्च किया है। इसी इंवेट में कंपनी ने लाइव स्ट्रीम के खत्म होने से पहले शाओमी ने 14 मार्च को एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने का खुलासा किया।

इसे भी पढ़ें: Asus ने 17 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया ROG Strix लैपटॉप, जानें फीचर्स

इस इवेंट में दिखाए गए वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा है कंपनी द्वारा मार्च में भारत में शाओमी रेडमी 5 लॉन्च किया जा सकता है। इस वीडियो में स्मार्टफोन के रियर पर एक कैमरा बंप है जैसा कि रेडमी 5 में देखा गया था। वहींं, कंपनी के ग्लोबल वीपी और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने भी अपने आधिकारिक ट्वविटर के जरिए कंपनी के नए फोन के लॉन्च करने की जानकारी दी है।


आपको बता दें कि शाओमी रेडमी 5A और रेडमी 5 प्लस को भारत में पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका हैं। रेडमी 5 के साथ ही बजट स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी के तीनों स्मार्टफोन रेंज पूरी हो जाएगी। पिछले साल के रेडमी 4 का अपग्रेड वेरियंट, रेडमी 5 की कीमत 7,999 रुपये रह सकती है। बता दें कि भारत में रेडमी नोट 5 को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Redmi 5 के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी 5 फोन में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 282 पीपीआई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 2 जीबी/3 जीबी/4 जीबी और 16 जीबी/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ड्यूल सिम वाले रेडमी 5 एंड्रॉयड नॉगट आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से पता लगाए कहां छिपा है हिडेन कैमरा

कैमरे की बात करें तो, हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। कैमरे में आगे की तरफ, सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ एक 5 मेगापिक्सल कैमरा है। शाओमी ने इस फोन मे अपनी ब्यूटिफाई 3.0 तकनीक भी दी है। इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 151.8x72.8x7.7 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम है।

Web Title: Xiaomi confirms that launching a 'compact powerhouse' smartphone, expected redmi 5 on march 14

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे