नई दिल्ली, 29 अगस्त:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश करने वाला है। कंपनी आने वाले डिवाइस को अपने सब ब्रांड यू ब्रांड के तहत पेश करेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि 30 अगस्त को Micromax अपने Yu ब्रांड का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजा है। यू ब्रांड का नया स्मार्टफोन Yu Ace नाम से लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट टीजर पोस्टर से इस बात का इशारा मिलता है कि यू ब्रांड का नया हैंडसेट ज्यादा पावरफुल बैटरी के साथ आएगा जो ज्यादा पावर बैकअप देगी। यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से करीब साल भर बाद कुछ ट्वीट किया है। कंपनी का यह ट्वीट नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की ओर एक इशारा है। बता दें कि माइक्रोमैक्स के YU ब्रांड का आखिरी फोन Yu Yureka 2 था, जिसे बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
कंपनी की से जारी किया गया नया पोस्टर इस बात का संकेत देता है कि यू का नया स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप ज्यादा होगा। पोस्टर के नीचे कैप्शन लिखा है- यू अब लंबे समय तक साथ देगा, तो 30 अगस्त 2018 को YUFaceOff के लिए तैयार रहें। कैप्शन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पोस्टर में बताई गई तारीख को कंपनी अपना नया हैंडसेट लॉन्च करेगी जो ज्यादा पावर बैकअप देगा।