नई दिल्ली, 15 मार्च। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन भारत 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए फोन की खासियत है कि यह 5000 एमएएच बैटरी से लैस है। जैसा कि हम सभी जानते है शाओमी ने कल ही अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 5 भारत में पेश किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि माइक्रोमैक्स ने यह फोन खास तौर से शाओमी रेडमी 5 को टक्कर देने के लिए पेश किया है।
Micromax Bharat 5 Pro की कीमत
माइक्रोमैक्स अपने बजट स्मार्टफोन के कारण ही यूजर्स में काफी पॉपुलर है। इस बात को ध्यान में रखते हुए माइक्रोमै्कस ने भारत 5 प्रो को 7,999 रुपये में पेश किया है। वहीं, शाओमी के रेडमी 5 की कीमत भी 7,999 रुपये है। कीमत की तुलना में कंपनी ने इस फोन में खास फीचर पेश किए हैं। कीमत के नजर से देखें तो भारत 5 प्रो शाओमी के रेडमी 5 को टक्कर दे सकता है। इस कीमत पर रेडमी 5 का 2 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध है, वहीं, माइक्रोमैक्स ने 3 जीबी रैम वेरिएंट को बाजार में उपलब्ध कराया है।
इसे भी पढ़ें: रैन्समवेयर ने किए भारत में सबसे ज्यादा हमले, 67 फीसदी व्यवसाय बने निशाना
Micromax Bharat 5 Pro स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 3 जीबी डीडीआर3 रैम। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एलईडी फ्लैश भी इसमें दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मौज़ूद है, जो एलईडी फ्लैश की जुगलबंदी के साथ आया है। ड्यूल सिम वाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड नॉगट पर चलता है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने की भी सुविधा है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और आम कनेक्टिविटी विकल्प से लैस है। जैसा कि हमने पहले बताया, फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, जिसके 2 दिन तक आराम से चलने का दावा किया गया है। साथ ही यह 3 हफ्तों का स्टैंडबाय देने में सक्षम बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन में जरुर होने चाहिए ये सरकारी ऐप्स, घर बैठे आसानी से होंगे सारे काम
लॉन्च कार्यक्रम में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मैटिक्स के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर शुभोदीप पाल ने बताया, हमने अपने ग्राहकों को बड़ी बैटरी लाइफ वाले फोन मुहैया करवाए हैं। हम पहली कंपनी थे, जिसने यूज़र को 30 दिन के बैटरी बैक-अप वाला फोन दिया। हमारी नई भारत रेंज निश्चित तौर पर ग्राहकों को कम कीमत में बेहतर फीचर मुहैया करवाएगी।''