नई दिल्ली, 31 मार्च: टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए शुक्रवार को अगले एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप को मुफ्त करने का ऐलान किया। जियो ने अपनी घोषणा में बताया कि वह रिलायंस जियो यूजर्स जिसने पहले से ही प्राइम मेंबरशिप ली है उन्हें यह सर्विस मार्च 2019 तक मिलेगी। वहीं नए यूजर्स इस प्लान को 99 रुपए खर्च करके ले सकते हैं।Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 3,595 रुपये का फायदा और 336GB डाटा फ्री
गौरतलब है कि 31 मार्च से जियो प्राइम मेंबरशिप (jio prime membership) खत्म हो रही है ऐसे में जियो यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इसके बाद आगे क्या होगा। लेकिन जियो के इस ऐलान के बाद यूजर्स को फायदा मिलेगा।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले साल जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को शुरू करने का ऐलान किया था। वहीं, प्राइम मेंबरशिप यूजर्स को नॉन प्राइम मेंबर्स के मुकाबले ज्यादा सर्विस दी जाती थी। अब एक दिन बाद ही Jio prime membership खत्म होने वाली है।