मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे आगे जियो?, 3.7 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जुड़े

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 2, 2025 14:02 IST2025-06-02T14:01:35+5:302025-06-02T14:02:30+5:30

एयरटेल के 10 हजार, बीएसएनएल के 34 हजार और सबसे ज्यादा वाडाफोन-आईडिया के 2 लाख से ज्यादा मोबाइल ग्राहक घटे है। 

Jio leads Madhya Pradesh-Chhattisgarh more than 3-7 lakh new mobile customers added | मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे आगे जियो?, 3.7 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जुड़े

सांकेतिक फोटो

Highlightsब्रॉडबैंड सेवा पर 71 हजार से अधिक शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता ने भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक हो चुकी है।ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में मार्केट शेयर 55.3 प्रतिशत है।


 भोपालः रिलायंस जियो मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।  टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट में रिलायंस जियो ने मप्र-छग में रिकार्ड ग्राहक जोड़े है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2025 में जियो से 3.7 लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जुड़े तो वहीं,जियो की फाइबर और एयर फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा पर 71 हजार से अधिक शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता ने भरोसा जताया है। जबकि समान अवधि में एयरटेल के 10 हजार, बीएसएनएल के 34 हजार और सबसे ज्यादा वाडाफोन-आईडिया के 2 लाख से ज्यादा मोबाइल ग्राहक घटे है। 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक हो चुकी है, वहीं जियो फाइबर/एयर फाइबर ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की संख्या 13.3 लाख से अधिक है। साथ ही मार्केट शेयर पर गौर करें तो मोबाइल उपभोक्ता में बाजार हिस्सेदारी 59.6 फिसदी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में मार्केट शेयर 55.3 प्रतिशत है।

डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए समय समय फायदेमंद और आकर्षक ऑफर भी पेश करता है। वर्तमान में जियो अनलिमिटेड ऑफर को खासा पसंद किया जा रहा है। इस ऑफर के तहत जियो घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी दे रहा।

अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या  जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन में  800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI की सुविधा भी मिलेगी। जियो के पास मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में मौजूद कुल 5जी क्षमता का 70 फिसदी से ज्यादा हिस्सा है।जो कि दोनों प्रदेश के सभी 88  जिलों में उपलब्ध है।

रिलायंस जियो की उन्नत स्टैडअलोन ट्रू5जी सेवा की पहुंच दोनों राज्यों के शहरी क्षेत्र के साथ गांव-गांव तक है। इसी वजह से उद्यमियों के साथ सुदूर इलाके में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ता की ब्रॉडबैंड सेवा के लिए पहली पसंद रिलायंस जियो की फाइबर और एयर फाइबर सर्विस है।

Web Title: Jio leads Madhya Pradesh-Chhattisgarh more than 3-7 lakh new mobile customers added

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे