भारतीय स्मार्टफोन बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। जहां कई चाइनीज कंपनियों से लेकर इंडियन कंपनियों ने अपने हाथ आजमाएं हैं। भारतीय कंपनी की अगर बात करें तो इसमें जियो ने कदम रखते ही सभी स्मार्टफोन मेकर कंपनियों को चुनौती दी है। रिलायंस जियो के लेटेस्ट 'इंडिया का स्मार्टफोन' सीरीज वाले Jio Phone 3 पर काम शुरू कर दिया है। भारतीय टेलीकॉम प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने 2017 में जियो फोन के सीरीज की शुरुआत की थी।
साल 2019 हो सकता है पेश
कंपनी जियो फोन 3 से पहले Jio Phone और Jio Phone 2 को भारतीय बाजार में उतार चुकी है। वहीं, कंपनी अपने नए जियो फोन 3 को इस साल जुलाई तक लॉन्च कर सकती है। रिलायंस जियोफोन की ग्रोथ फीचर फोन सेगमेंट में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही यह तेजी से भारत के टॉप 10 फोन ब्रांड्स की लिस्ट में जगह बना चुका है।
BeetelBite की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो साल 2019 में अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जियोफोन 3 भारत में 4,500 रुपये की कीमत में बिकेगा। यानी कंपनी के पिछले फोन के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी।
ये हो सकते हैं Jio Phone 3 के फीचर्स
रिपोर्ट पर यकीन करें तो जियोफोन 3 में 5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया मौजूद होगा। साथ ही फोन में 2 जीबी की रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Jio Phone 3 के कैमरे के बारें में बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वहीं, फोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगा।