Jio GigaFiber को मात देने के लिए BSNL ने लॉन्च की भारत फाइबर सर्विस, सिर्फ 1.1 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 19, 2019 15:50 IST2019-01-19T15:50:16+5:302019-01-19T15:50:16+5:30

टेलीकॉम कंपनी BSNL ने शुक्रवार को अपनी हाई स्पीड फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत यूजर को 35 जीबी डेटा रोज दिया जाएगा। गौर करें तो BSNL की इस सर्विस में यूजर को 1.1 रुपये प्रति GB खर्च पड़ेगा।

Jio GigaFiber to face competition from BSNL Bharat Fiber Service, Know the plan | Jio GigaFiber को मात देने के लिए BSNL ने लॉन्च की भारत फाइबर सर्विस, सिर्फ 1.1 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

Jio GigaFiber to face competition from BSNL Bharat Fiber Service

Highlightsबीएसएनएल ने भारत फाइबर सर्विस को देश में लॉन्च किया हैप्लान के तहत यूजर को 35 जीबी डेटा रोज दिया जाएगाBSNL की इस सर्विस में यूजर को 1.1 रुपये प्रति GB खर्च पड़ेगा

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने शुक्रवार को अपनी हाई स्पीड फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा को भारत में लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल ने इसे भारत फाइबर नाम से पेश किया है। बीएसएनएल यूजर्स को इस सर्विस का लंबे समय से इंतजार था। कंपनी इस प्लान से रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है। इस प्लान के तहत यूजर को 35 जीबी डेटा रोज दिया जाएगा। गौर करें तो BSNL की इस सर्विस में यूजर को 1.1 रुपये प्रति GB खर्च पड़ेगा। कंपनी का यह प्लान देश में उस वक्त लॉन्च किया गया जब Jio देश के 1400 शहरों में अपनी GigaFiber सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है।

CFA के डायरेक्टर विवेक बंसल ने कहा, 'हमें इस बात का एहसास है कि मौजूदा वक्त में लोग सुपरफास्ट इंटरनेट की डिमांड कर रहे हैं। अब लोगों के पास पहले से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हैं। हमें भारत फाइबर सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह एक अफोर्डेबल सर्विस है साथ ही यह यूजर की डेटा डिमांड को पूरा कर सकेगी।'

Jio GigaFiber
Jio GigaFiber

BSNL के ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू हो गई बुकिंग 

कंपनी ने इस सर्विस के लिए बुकिंग अपने ऑनलाइन पोर्टल से शुरु की है। बंसल ने इस मौके पर कहा 'हमारी तकनीक देश की सबसे बेहतर सर्विस में से एक है और इसके जरिए हम डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करना चाहते हैं।' उन्होंने आगे कहा बीएसएनल ने अपने बिलिंग सिस्टम में पारदर्शिता बरकरार रखी है। हम यूजर्स के लिए लगातार सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी करते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'ग्राहक की संतुष्टि और लॉयल्टी ही हमारी थीम रही जिसके आधार पर हम काम करते हैं जिसका रिजल्ट अब हमें दिख रहा है।'

Web Title: Jio GigaFiber to face competition from BSNL Bharat Fiber Service, Know the plan

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे